ETV Bharat / state

अलवरः मनचले से परेशान नाबालिग ने लगाई कुएं में छलांग

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 8:10 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 8:37 PM IST

अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड में छेड़छाड़ से तंग आकर एक नाबालिग ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि जब युवती के परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो आनन-फानन में परिजनों ने युवती को कुएं से बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली.

अलवर न्यूज, alwar news, अलवर में छेड़छाड़ का मामला, molestation case in Alwar
युवती ने लगाई कुंए में छलांग

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक कई दिनों से उसका पीछा करता था. इसके साथ ही युवक नाबालिग लड़की को परेशान करता था. जिसके बाद नाबालिग लड़की ने युवक से तंग आकर कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. हालांकि परिवारजनों की मदद से युवती को बचा लिया गया.

नाबालिग लड़की ने बताया कि युवक उसका स्कूल तक पीछा करता था. जिसके बाद 18 जून को लड़की ने पड़ोस के कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन जब परिवारजनों को इसकी सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने युवती को बचा लिया.

युवती ने लगाई कुएं में छलांग

राजीनामा करने का दबाव

पीड़िता के भाई ने बताया कि आरोपी ने राजीनामे के लिए भी दबाव बनाया था. यहां तक कि पुलिस ने भी पीड़िता के भाई से लड़की का मामला होने का हवाला देते हुए राजीनामा कर लेने का प्रस्ताव दिया. यही कारण है कि दो दिन तक आरोपी युवक की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

पढ़ेंः VIRAL VIDEO: बहन से छेड़छाड़ के बाद आरोपियों ने कर दी भाई की पिटाई

पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन किसी भी कीमत पर राजीनामा करने को तैयार नहीं है. उधर, घटना को लेकर रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर रामकिशन बैरवा ने बताया कि युवती के संदर्भ में आरोपी लड़के को हिसारत में लिया गया है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.