ETV Bharat / state

अलवर: शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील हरकत, मामला दर्ज

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 11:07 PM IST

अलवर के बहरोड़ में एक सरकारी स्कूल में तैनात व्याख्याता पर छात्राओं ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. मामले में मांडण थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है. एसडीएम ने कहा कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Teacher accused of indecent act in Behror,  Alwar accused teacher
शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील हरकत

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में तैनात व्याख्याता पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. व्याख्याता कक्षा 12वीं की छात्राओं को फेल करने की धमकी देकर उनसे अश्लील हरकत, उन्हें अकेले कमरे में बुलाने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था. पीड़ित छात्राओं ने मामले की शिकायत अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजकुमार यादव से की.

शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील हरकत

जानकारी के अनुसार राजकुमार यादव जब स्कूल का निरीक्षण करने के लिए गए, तब बालिकाएं एसीबीओ के सामने रोने लगी और अपनी आपबीती सुनाई. इस पूरे मामले को लेकर पिछले डेढ़ साल से बच्चियां कई बार शिकायत कर चुकी थी लेकिन अफसर नजरअंदाज करते रहे और कोई कार्रवाई नहीं की. मामले की शिकायत मिलने के बाद नीमराणा उपखंड अधिकारी खुद जांच करने पहुंचे और उन्होंने बच्चे और उनके परिजनों के बयान लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : मेडिकल संचालक को 15 वर्ष की कठोर कारावास, 1.5 लाख जुर्माना

एसडीएम योगेश देवल ने कहा कि बुधवार स्कूल के निरीक्षण के दौरान शिकायत मिली थी. उसके बाद उन्होंने रिपोर्ट बनाकर भेजी थी, जिस पर उन्होंने खुद जाकर निरीक्षण किया है और मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है. उन्होंन कहा कि मामले में जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. योगेश देवल ने बताया कि मांडण थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है. वहीं, अधिकारी ने छात्रों से लिखित में शिकायत की और कार्रवाई का भरोसा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.