ETV Bharat / state

अलवर: जैन मंदिर से मूर्ति चोरी का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:33 PM IST

तिजारा स्थित नवग्रह मंदिर से मूर्ति चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अष्टधातु की मूर्ति बरामद की है.

alwar news,  rajasthan news
अलवर में जैन मंदिर में चोरी

भिवाड़ी (अलवर). तिजारा स्थित नवग्रह मंदिर से मूर्ति चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अष्टधातु की मूर्ति बरामद की है. थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने बताया कि 5 फरवरी की आधी रात को नवग्रह मन्दिर तिजारा से अष्टधातू की मूर्ति चोरी हो गयी थी. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से मूर्ति बरामद की है.

पढे़ं: जोधपुर: परिचित ने किया देह शोषण, वीडियो बनाया और धमकी देकर गहने भी ठगे

पुलिस ने बताया है कि नवगृह जैन मन्दिर से भगवान मुनि सुव्रतथा जी कि एक प्रतिमा चोरी हो गयी थी. जो दस से बारह साल पुरानी थी. जो अष्ट धातु से बनी हुई थी और उसका वजन 4 किलो था. पुलिस ने असलम और अकबर जो अलवर जेल में बंद थे उनको न्यायालय से प्रोडेक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया. आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. कई दूसरी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

जैन मंदिर में चोरी का पर्दाफाश

चित्तौड़गढ़ में साढे पांच किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पूर्व में भी चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. वहीं अब सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ में कोटा फोरलेन मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से साढे 5 किलो अफीम पकड़ी है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बेगूं पुलिस थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.