ETV Bharat / state

Good News For Jaipurites: जयपुर रेवाड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन, बढ़ती भीड़ के बीच रेलवे ने लिया फैसला

author img

By

Published : May 24, 2023, 10:14 AM IST

अब रेलवे ने बढ़ती भीड़ और गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ताकि इस रूट के यात्रियों को (Special train for Jaipur to Rewari) परेशानी न हो.

Good News For Jaipurites
Good News For Jaipurites

अलवर. जयपुर रेवाड़ी के बीच प्रतिदिन सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. ट्रेनों में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जयपुर रेवाड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला लिया है. ये ट्रेन 37 ट्रिप लगाएगी. बस्सी, दोसा, बांदीकुई, राजगढ़ व अलवर रेल मार्ग पर ट्रेन का संचालन होगा. इस ट्रेन से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. दरअसल, रेलवे की ओर से ग्रीष्मकालीन मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का संचालन करने का फैसला लिया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 मई से 30 जून तक 37 ट्रिप लगाएगी. जयपुर से प्रतिदिन ट्रेन सुबह 09 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 25 मई से 30 जून तक से प्रतिदिन दोपहर 3 बजकर 05 मिनट पर रवाना होकर रात 7 बजकर 50 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें - अलवर से इंदौर के लिए 15 मई से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए समय और रूट

ट्रेन का संचालन गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, मालाखेड़ा, अलवर, खैरथल व हरसौली स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन के संचालन से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. क्योंकि जयपुर अलवर रेवाड़ी के बीच प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं. यात्रियों को आने-जाने में खासी परेशानी होती है.

इसे भी पढ़ें - मानासर रेलवे फाटक खोलने के लिए व्यापारियों ने किया प्रोटेस्ट, विधायक नारायण बेनीवाल हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.