ETV Bharat / state

शाहजहांपुर टोल प्लाजा शुरू, 14 घंटों में 14 लाख रुपये का टोल

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:23 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:13 AM IST

अलवर के शाहजहांपुर टोल प्लाजा रात बारह बजे से फिर से शुरू हो गया है. जिससे पिछले 14 घंटों में 14 लाख रुपये का टोल मिला है.

अलवर न्यूज, alwar news
लॉकडाउन से पहले शाहजहांपुर टोल से निकलते थे 40 हजार वाहन

बहरोड़ (अलवर). कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश और राज्य की सरकारें जुटी हुई है. लॉकडाउन देश के हाइवे सहित सभी प्रकार के टोल प्लाजाओं को शुल्क मुक्त कर दिया गया था. लॉकडाउन से पूर्व शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर से होकर गुजरने वाले वाहनों से एनएचएआई को प्रतिदिन एक से सवा करोड़ रूपयों के राजस्व की प्राप्ति होती थी.

अलवर न्यूज, alwar news
लॉकडाउन से पहले शाहजहांपुर टोल से निकलते थे 40 हजार वाहन

लेकिन, लॉकडाउन की अवधि में इसमें कमी आई है. रविवार रात 12 बजे से शुरू हुए टोल प्लाजाओं की शुल्क वसूली के मध्यनजर शाहजहांपुर टोल प्लाजा से सोमवार सांय चार बजे तक का आंकड़ा ईटीवी भारत के द्वारा कलेक्शन एजेन्सी के सहप्रबंधक अमोद कुमार से जाना. जिसमें अमोद कुमार ने बताया कि नियमित टोल का 24 घण्टों का कलेक्शन एक करोड़ से सवा करोड़ के बीच अनुमानित रहा है.

पढ़ेंः करौली के लेखराज कोरोना वॉरियर बन दिल्ली में दे रहे अपनी सेवा

देश में लॉकडाउन के बाद पूरे देश के हाइवे टोल शुल्क रोके जाने से एनएचएआई को करीब 1900 करोड़ के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान संबन्धित अधिकारियों ने बताया है. सोमवार से शुरू हुए टोल प्लाजा शुल्क के मुताबिक 14 घण्टों मे 14 लाख रूपयों का कलेक्शन शाहजहांपुर हाइवे से निकलने वाले वाहनों से प्राप्त होना बताया गया है.

पढ़ें: राज्य सरकार के इंतजाम नाकाफी हैं और संकीर्णता से भरे हुए हैं, इसी का कर रहे विरोधः राजेंद्र राठौड़

शाहजहांपुर टोल प्लाजा से 24 घण्टों मे निकलने वाले वाहनों में कारों की संख्या 404, लाईट मोटर वाहनों की संया २७४७, बसो की संया 656, ट्रकों की संया 1367 और भारी ट्रेलर वाहनों की संख्या 9523 रही अर्थात कुल वाहनों के आवागमन की संया 23 हजार 99 रही. जिनसे राजस्व वसूली 14 लाख रूपये रही.

Last Updated : May 24, 2020, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.