ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से अलवर के जवान की मौत, नम आंखों से ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 1:33 PM IST

अलवर के जवान की कूपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. जवान कल्लू सिंह का शनिवार को पैतृक गांव नाहरपुर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी.

death of alwar jawan, sergeant Kallu Singh died
अलवर के जवान का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

रामगढ़ (अलवर). जिले के एक और जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. जम्मू कश्मीर में 17वीं बटालियन जाट रेजिमेंट में हवलदार के पद पर कल्लू सिंह तैनात थे. जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव नाहरपुर लाया गया, जहां सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. श्रम मंत्री टीकाराम जूली और कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा जवान के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.

कूपवाड़ा में तैनात 17वीं बटालियन जाट रेजिमेंट में ड्यूटी के दौरान हवलदार कल्लू सिंह की हृदय गति रुकने से मौत (Alwar jawan died in Kupwara) हो गई. जवान की मौत कि खबर सुनकर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और पूरे गांव में मातम छा गया. शहीद कल्लू सिंह का पार्थिव शरीर प्रशासन की मौजूदगी मे उनके पैतृक गांव नाहरपुर लाया गया. जवान का पार्थिव शरीर जैसे गांव पहुंचा. ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचे. शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

अलवर के जवान का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें. अलवर के लाल को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार...'शहीद शेर सिंह अमर रहें' का हुआ जयघोष

हवलदार कल्लू सिंह के परिवार अभी कुछ महीने पहले भाई की मौत हुई थी. अभी तक इस परिवार का लालन पोषण हवलदार कल्लू सिंह कर रहा था. अब उनकी मौत के बाद 2 पुत्र, पत्नी और मां बत्तो देवी पीछे रह गए हैं. परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं है. ऐसे में परिवार के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है.

जवान के घर सांत्वना देने पहुंचे श्रम मंत्री

श्रम मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Jully) ने जवान के घर पहुंचकर परिजनों से संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारे देश का एक और जवान देश कि सेवा करते हुए शहीद हो गया. जो रात-दिन बॉर्डर पर खड़े रह कर देश की रक्षा कर रहे हैं. ऐसे वीर शहीद को बार-बार कोटी-कोटी नमन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.