ETV Bharat / state

Gehlot cabinet: नए मंत्रिमंडल में अलवर के राठ का दबदबा: क्षेत्र का बेटा और बहू बने कैबिनेट मंत्री, लोगों मे दिखा उत्साह

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 10:37 PM IST

गहलोत सरकार के नए मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. अलवर के राठ क्षेत्र का कैबिनेट में दबदबा देखेने को मिल रहा है. राठ क्षेत्र का बेटा और बहू को गहलोत कैबिनेट (Gehlot cabinet) में स्थान मिला है. इससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है.

Rath area of Alwar , Two cabinet ministers became from Rath region
नए मंत्रिमंडल में अलवर के राठ का दबदबा

अलवर. गहलोत सरकार (Gehlot government) के नए मंत्रिमंडल में अलवर के राठ का दबदबा साफ नजर आ रहा है. राठ क्षेत्र के बेटे और बहू ने गहलोत कैबनेट (Gehlot cabinet) के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. लोग जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे को मिठाई भी खिला रहे हैं. लोगों ने कहा कि उनके लिए ये बड़ी बात है कि उनके क्षेत्र से सरकार में दो मंत्री हैं.

गहलोत सरकार (Gehlot government) के मंत्रिमंडल का रविवार को लंबे समय के बाद विस्तार हुआ. नए मंत्रिमंडल में अलवर से दो मंत्री बनाए गए हैं. दोनों मंत्रियों का नाता अलवर के राठ क्षेत्र से है. टीकाराम जूली बहरोड़ के पास नीमराणा के कठुवास गांव के रहने वाले हैं. उनका वहां घर है और परिवार के अन्य सदस्य वहां रहते भी हैं. वहीं बानसूर विधायक शकुंतला रावत का ससुराल बहरोड़ के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव है. शकुंतला रावत अलवर शहर की बेटी है. उनके माता पिता का घर अलवर शहर में है. जबकि उनका ससुराल बहरोड़ में है. वहां उनके जेठ, देवर व अन्य परिवार के सदस्य रहते हैं.

नए मंत्रिमंडल में अलवर के राठ का दबदबा

पढ़ें. Rajasthan Cabinet Reorganization: Sachin Pilot बोले- संतुलित रहेगा कैबिनेट, मिशन 2023 के लिए हम तैयार...आलाकमान को कहा धन्यवाद

राठ क्षेत्र से दो मंत्री बनने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों ने कहा कि इसका फायदा आम जनता को मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा. वैसे तो राठ क्षेत्र का शुरू से ही दबदबा रहा है चाहे किसी भी पार्टी की सरकार रही हो. उसमें राठ क्षेत्र का हमेशा हस्तक्षेप रहा है. वसुंधरा सरकार में श्रम मंत्री के रूप में जसवंत यादव लंबे समय तक कार्यरत रह चुके हैं. वो भी बहरोड़ के रहने वाले हैं. गहलोत सरकार में अलवर का प्रतिनिधित्व सरकार में बढ़ गया है. दो मंत्री मिलने से जिले में विकास के कार्य तेजी से होंगे. लोगों को अपनी समस्याओं के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा.

अलवर से दो मंत्री बनने पर कार्यकर्ता उत्साहित

आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर दी बधाई

गहलोत सरकार के नए मंत्रिमंडल में अलवर जिले को दो मंत्री मिले हैं. टीकाराम जूली और शकुंतला रावत ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अलवर में कांग्रेसियों ने खूब जश्न मनाया. बड़ी संख्या में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के आवास पर कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. वहां आतिशबाजी की गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई. कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जिले को दो मंत्री मिले हैं ऐसे में इसका लाभ आम जनता को जरूर मिलेगा. क्षेत्र का तेजी से विकास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.