ETV Bharat / state

अलवर: मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ अभिभावकों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 5:49 PM IST

किशनगढ़बास के खैरथल कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल की ओर से छात्रों से मनमानी फीस वसूलने का मामला सामने आया है. इससे नाराज अभिभावकों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

Kishangarhbas news, arbitrary fees in Kishangarhbas
मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ अभिभावकों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

किशनगढ़बास (अलवर). क्षेत्र के खैरथल कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल की ओर से छात्रों से मनमानी फीस वसूलने का मामला सामने आया है. इससे नाराज अभिभावकों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. अभिभावकों ने बताया कि हमाारे बच्चे सेंट्रल एकेडमी खैरथल में पढ़ते हैं. पूरे भारत में कोविड-19 के कारण मार्च 2020 से स्कूल बंद है. अब स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया गया है, तो स्कूल प्रबंधन बिना स्कूल खुले ही पूरी फीस वसूल रही है.

मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ अभिभावकों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

अभिभावकों ने बताया कि वहीं स्कूल प्रबंधन से सरकार की ओर से दी गई छूट के बारे में कहा गया, तो स्कूल प्रबंधन कहता है कि हम कोई नियम नहीं मानते. यदि आपको बच्चे पढ़ाने हैं, तो हम जितनी चाहें, उतनी फीस आपको देनी होगी. हमारे कई लोगों के बच्चों की पिछले सत्र की एडवांस फीस जमा है, लेकिन फिर भी उसको समायोजन नहीं कर रहा है. फोन नंबर पर मैसेज भेज रहा है कि सभी को सूचित किया जाता है कि या तो पैसे जमा करें, नहीं तो बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ में नहीं थम रहा बर्ड फ्लू का प्रकोप, आज फिर 6 मोर सहित 53 पक्षियों की मौत

स्कूल प्रबंधन सरकारी नियमों की पालना नहीं कर रहा है, जबकि हम सरकारी नियमों के अनुसार स्कूल प्रबंधन की फीस अदा करने के लिए तैयार है. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान न्यायालय और शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के तहत स्कूल प्रबंधन केवल ट्यूशन फीस की 70 प्रतिशत राशि ही ले सकता है, वो भी तीन किस्तों में अगर उस से ज्यादा ली जाती है, तो उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.