ETV Bharat / state

स्पेशल कमांडो की निगरानी पर पपला गुर्जर, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 3:38 PM IST

पांच लाख के इनामी बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गुर्जर को पुलिस ने शनिवार सुबह बहरोड़ न्यायालय में पेश किया, जहां से पपला को 11 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पपला को अभी नीमराणा थाने में रखा गया है. थाने के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

Papla Gurjar arrested, Papla Gurjar in Neemrana police station
स्पेशल कमांडो की निगरानी पर पपला गुर्जर

बहरोड़ (अलवर). 5 लाख के इनामी व मोस्ट वांटेड अपराधी पपला गुर्जर को शिनाख्त परेड के बाद पुलिस ने शनिवार सुबह 11 बजे बहरोड़ न्यायालय में पेश किया. जहां से पपला गुर्जर को 13 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पपला गुर्जर को अभी नीमराणा थाने में रखा गया है. थाने के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है.

स्पेशल कमांडो की निगरानी पर पपला गुर्जर

बदमाश विक्रम उर्फ पपला के नीमराणा थाने में लाने के बाद प्रशासन ने पुलिस थाने के बाहर आस पास बैरिकेड्स लगाकर 2 रास्तों को बंद कर दिया है. साथ ही वहां से जाने वाले मार्गों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी दोपहर को नीमराणा थाने पहुंचे और थाना प्रभारी व क्यूआरटी टीम को थाने के बाहर भीतर का जायजा लेकर आदेश दिए.

बता दें कि पपला को 27 तारीख की रात 2 बजे स्पेशल कमांडो व राजस्थान पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था. उसके बाद पपला गुर्जर को अलवर लाया गया. 29 जनवरी को मेडिकल जांच पड़ताल के बाद पपला गुर्जर को बहरोड़ न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड कम जेसी पर भेज दिया गया.

पढ़ें- पपला गुर्जर को कोर्ट ने 13 दिन की पीसी रिमांड पर भेजा

रात तक पुलिस ने पपला गुर्जर से पूछताछ की और रात को उसे जेल में दाखिल कर दिया गया. शनिवार सुबह पुलिस के आला अधिकारी बहरोड़ जेल पहुंचे. उसके बाद पपला गुर्जर की शिनाख्त परेड कराई गई. इसमें पपला गुर्जर की पहचान होने के बाद उसे बेपर्दा किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.