ETV Bharat / state

अलवर : बहरोड़ के एक गांव में अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 2:48 PM IST

बहरोड़ उपखंड क्षेत्र में देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली, जिसके बाद पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग

बहरोड़(अलवर). जिले में बहरोड़ उपखंड के रिवाली गांव में गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पहुंचे और परिजनों से जानकारी लेकर अज्ञात बदमाशों की जानकारी में जुटे हुए हैं. साथ ही पीड़ित परिजनों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है.

बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि बीती रात बहरोड़ के रिवाली गांव से फोन से सूचना मिली की कुछ लोग सफेद गाड़ी में आए और फायरिंग कर फरार हो गए. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही रिप्लेश यादव निवाशी रिवाली ने संजय उर्फ बचिया व तीन अन्य के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद जल्द ही पुलिस की ओर से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

अलवर में युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाला जीजा को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार...

बालोतनगर के रहने वाले युवक द्वारा एक युवती को बहला फुसलाकर घर ले गया और उसके साथ युवती की इच्छा के विरुद्ध ब्लात्कार करता रहा. जानाकारी के अनुसार युवती आरोपी के रिश्ते में साली लगती है.

इस बारे में युवती के परिजनों द्वारा आरोपी जीजा पंकज और उसके भाई पर जबरन घर में कैद कर रखने का विरोध करने और बहन को वापिस भेजने की कही तो युवक और उसके भाई और माता द्वारा मारपीट कर भगा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.