बहरोड़ (अलवर). अगले महीने दीपावली का त्योहार आने वाला है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अभी से अलर्ट हो गया है. दिवाली के दौरान जिले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए शनिवार को थाना प्रभारी हरदयाल सिंह के नेतृत्व में नीमराणा पुलिस ने सर्च अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत पुलिस ने क्षेत्र के सभी होटल और ढाबों की तलाशी ली. वहीं, इस दौरान कस्बे में अचानक से पुलिस के होटलों और ढाबों को चेक करते देख सब लोग सकते में आ गए.
थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के आदेश पर दिवाली के पर्व को देखते हुए शनिवार को नीमराणा कस्बे में बने होटल ढाबों को चेक किया गया है. साथ ही सभी होटलों और ढाबों के मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि, बगैर आईडी किसी को भी रूम ना दें और किसी भी व्यक्ति पर शक हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें. ताकि, जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके और किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ेंः 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान के तहत अलवर व्यापार मंडल ने बांटे मास्क और बिस्किट
बात दें कि, क्षेत्र में बड़ा औधोगिक क्षेत्र होंने के कारण यहां हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बदमाशों का आना जाना लगा रहता है. जो यहां बड़ी वारदातों को भी अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. लेकिन, इस बार पुलिस ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है.