ETV Bharat / state

नाबालिग से गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 12:44 AM IST

अलवर जिले के राजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

gangrape main accused a arrested in Alwar, Alwar rape News, अलवर दुष्कर्म मामला, अलवर में गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अलवर. जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक साढ़े 16 साल की नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस मामले में शामिल दूसरे आरोपी को पुलिस ने करौली जिले से हिरासत में ले लिया और पुलिस की टीम उसे लेकर अलवर के लिए रवाना हो गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियों तक भी पुलिस पहुंच चुकी है और उन्हें भी कभी भी गिरफ्त में लिया जा सकता है.

नाबालिग से गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी सोनू मीणा निवासी कंदोली को गिरफ्तार करने के बाद उससे की गई पूछताछ में उसके द्वारा 3 अन्य के वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू मीणा को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया और उसे 3 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक दिलावर ने गलती से किया पॉलिथीन का उपयोग, खुद पर ही ठोक दिया 5 हजार का जुर्माना

आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों ने आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी थी और लगातार पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही है. नाबालिग से गैंगरेप मामले की जांच राजगढ़ डीएसपी अंजली जोरवाल को सौंपी गई है. डीएसपी अंजली जोरवाल ने बताया कि नाबालिग से गैंगरेप के मामले में एक आरोपी सोनू मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

गौरतलब है कि कल जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक साढ़े 16 वर्षीय नाबालिग बालिका की ओर से 4 लोगों द्वारा नदी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिसमें पीड़िता ने बताया था कि शनिवार रात करीब 10.30 बजे सोनू उसे झांसे में लेकर बोलेरो गाड़ी में बैठाकर ले गया था. गाड़ी में सोनू के अलावा 3 और लोग बैठे हुए थे. वे पहले तो उसे एक जगह एक बाड़े में लेकर गए और उसके साथ दुष्कर्म किया.

इसके बाद नदी में लेकर गए और वहां उसके साथ चारों ने दुष्कर्म किया. जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई तो वे रात को उसे घर के पास छोड़कर चले गए और धमकी दी कि वे अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे और उसके एक दोस्त को मार देंगे. वहीं बाद में पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया. इस मामले में सोनू मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:एंकर....अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत साढ़े 16 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू मीणा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस मामले में शामिल दूसरे आरोपी को पुलिस ने करौली जिले से हिरासत में ले लिया और पुलिस की टीम उसे लेकर अलवर के लिए रवाना हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियों तक भी पुलिस पहुँच चुकी गई और उन्हें भी कभी भी गिरफ्त में लिया जा सकता है। Body:पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सोनू मीणा निवासी कंदोली को गिरफ्तार करने के बाद उससे की गई पूछताछ में उसके द्वारा तीन अन्य लोगों के शामिल होने की बात स्वीकार की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू मीणा को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया ओर उसे 3 दिन के पिसी रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में अनिल को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि प्रेम मीणा ओर राजू मीणा अभी फरार है। जिनका पुलिस को सुराग लग गया है।आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम आधा दर्जन अधिक ठिकानों पर दबिश दी है और लगातार पुलिस आरोपियों का पीछा करने में जुटी हुई है । नाबालिक से गैंगरेप मामले की जांच राजगढ़ डीएसपी अंजली जोरवाल को सौंपी गई है । डीएसपी अंजली जोरवाल ने बताया कि नाबालिग से गैंगरेप के मामले में एक आरोपी सोनू मीणा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपीयो की तलाश जारी है।
Conclusion:गौरतलब है कि कल जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाबला गांव निवासी एक साढ़े 16 वर्षीय नाबालिक बालिका से 4 लोगो ने नदी में ले जाकर सामूहिक दुश्कर्म जैसी घिनोनी वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज करवाया था। आरोपीयो ने पीड़िता को जान से मारने ,पीड़िता के दोस्त आलोक को मारने ओर उसकी बहन से भी ऐसी घिनोनी घटना करने की धमकी दी थी।
पीड़िता ने बताया था की शनिवार रात करीब 10.30.बजे सोनू झांसे में लेकर बोलेरो गाड़ी में बैठा कर ले गया था। गाड़ी में सोनू के अलावा राजू , प्रेम और अनिल बैठे हुए थे। वे पहले तो चन्दीपुरा में एक बाड़े में लेकर गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद नदी में लेकर गए और वहाँ उंसके साथ चारो ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। उसकी तबियत खराब हो गई तो वे रात को उसे गांव में घर के पास छोड़कर चले गए और धमकी दी है कि उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो बनाने के बाद वायरल कर देंगे और उसके दोस्त आलोक को मार देंगे। परिजनों को पुलिस को बताया तो उसको जान से मार देंगे और उसकी बड़ी बहन से भी दुष्कर्म करने की धमकी दी है।
आरोपीयो के द्वारा धमकी के बावजूद पीड़िता न्याय के लिए थाने पहुँची ओर मामला दर्ज करवा दिया था। इस मामले में सोनू मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।

बाईट...अंजली जोरवाल.. डीएसपी राजगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.