ETV Bharat / state

बानसूर में दूध पिलाकर दिया गया नशे से दूर रहने का संदेश

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 6:39 PM IST

बानसूर विधायक शकुंतला रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को बानसूर पहुंची. जहां उन्होंने नए साल पर प्रदेश भर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के चलते लोगों को दूध पिलाकर, नए साल की आरंभ दारू से नहीं बल्कि दुध से करने का संदेश दिया.

नशा मुक्ति अभियान, De-addiction campaign
नशा मुक्ति अभियान

बानसूर (अलवर). बुधवार को क्षेत्र के बाईपास हरसोरा चौक पर बानसूर विधायक शकुंतला रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर विधायक ने प्रदेश भर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को 51लीटर मीठा दूध पिलाया.

दूध पिलाकर दिया गया नशे से दूर रहने का संदेश

इस अभियान के तहत सरकार नए साल की शुरूआत के साथ ही प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की ओर अग्रसर है. जिसके चलते इसका नाम है 'नए साल की शुरूआत, दारू नहीं दूध के साथ'. इस दौरान लोगों को शराब से दूर रहने की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव भौरेलाल बागड़ी, प्रशांत यादव, राजेश सैनी, अजय सैनी, कुलदीप सैनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस में राजस्थान NCC का INS रणविजय रहेगा आकर्षण का केंद्र

वहीं ट्रांस बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने कहा कि बानसूर में जिन युवाओं को शराब जैसी लत लग चुकी है, उसे छुड़ाने के लिए यहां मीठा दूध पिलाने की नवीन पहल की गई है. जिससे कि लोग नए साल के जश्न में शराब से दूर रहें और साल की शुरूआत दूध के साथ करें.

Intro:Body:अलवर के बानसूर
बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने नए वर्ष के शुरुआती दिन पर बानसूर पहुंची जहां लोगों को निशुल्क मीठा दूध पिलाकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी


बानसूर विधायक शकुंतला रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंची जहां विधायक का बानसूर के बाईपास हरसोरा चौक पहुंचने पर ढोल नगाडो से भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर विधायक शकुंतला रावत ने एक नवीन पहल करते हुए ग्रामीणों को शराब जैसी घातक विषैले पदार्थ से दूर रहने के लिए बाईपास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की देखरेख में 51लीटर लोगों को निशुल्क मीठा दूध पिलाया और वही लोगों को शराब जैसी घातक व जानलेवा नशीले पदार्थ से दूर रहने के लिए कहां गया विधायक शकुंतला रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ग्रामीणों में एक नवीन जागरूकता लाने के लिए शराब मुक्त बानसूर बनाने का आह्वान किया। वहीं लोगों को शराब जैसी घातक व जानलेवा नशीले और शराब से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव भौरेलाल बागड़ी, प्रशांत यादव, राजेश सैनी, अजय सैनी, कुलदीप सैनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे

ट्रांस बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने कहा कि बानसूर में जो युवाओं को वह ग्रामीणों को शराब जैसी लत लग चुकी है उसे छुड़ाने के लिए आज बानसूर में एक मीठे दूध पिलाने की एक नवीन पहल की गई है जिससे कि लोग नए साल के जश्न को भी शराब के अंदाज में मनाते हैं और आए दिन हादसे होते रहते हैं जिससे लोगों की वह युवाओं की जान चली जाती हैइसी के संदर्भ में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए तथा बानसूर को शराब मुक्त बनाने के लिए आज मीठे दूध पिलाने के कार्यक्रम से नववर्ष की शुरुआत की गई है

बाइट बानसूर विधायक शकुंतला रावतConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.