ETV Bharat / state

अलवर : 'निष्ठा' कार्यक्रम के तहत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का तीसरा चरण हुआ शुरू

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 6:39 AM IST

देश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. अलवर में इसके तहत शिविर लगाकर बच्चों को पढ़ाने के नए-नए तरीके शिक्षकों को सिखाए जा रहे हैं. जिसका तीसरा चरण शनिवार से शुरू हुआ है.

Alwar News, अलवर मुंडावर लेटेस्ट न्यूज, alwar latest news, अलवर ताजा हिंदी खबर
शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का तृतीय चरण हुआ शुरू

मुंडावर (अलवर). केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 'निष्ठा' कार्यक्रम लॉन्च किया है. जिसके तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. अलवर के मुंडावर में इसके तहत शिविर लगया गया. जिसका तीसरा चरण शनिवार को शुरू हुआ.

शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का तृतीय चरण हुआ शुरू

संदर्भ व्यक्ति रामफल यादव ने बताया कि मुण्डावर ब्लॉक में लेवल 1 और लेवल 2 के 650 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण कुल 6 चरणों में होगा. हर एक बैच में 125-125 शिक्षकों को शामिल किया जा रहा है. बता दें कि मुंडावर में निष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर 14 दिसंबर से आरम्भ हुआ था, जो कि 24 जनवरी तक चलेगा.

यह भी पढ़ें- अभिनेता रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया के साथ की झालाना लेपर्ड सफारी, पैंथर साइटिंग देख हुए रोमांचित

निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को पढ़ाने की नई-नई विधाओं को सिखाया जा रहा है. जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को सुगम और मनोरंजक बनाया जा सके और उन्हें अवसाद से बचाया जा सके. शिविर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद धवन ने दक्ष प्रशिक्षकों की ओर से रुचि और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की विधाओं को अपनाने की बात कही.

Intro:Body:निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का तृतीय चरण हुआ आरम्भ।
मुण्डावर (अलवर)। ब्लॉक में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में निष्ठा कार्यक्रम के तहत शनिवार को तृतीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद धवन के मुख्य आतिथ्य में आरम्भ हुआ। संदर्भ व्यक्ति रामफल यादव ने बताया कि मुण्डावर ब्लॉक में लेवल 1 व लेवल टू के 650 प्रशिक्षणार्थियों (अध्यापकों) को कुल 6 चरणों में 125-125 शिक्षकों के प्रत्येक बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुण्डावर ब्लॉक में निष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर दिनांक 14 दिसंबर से आरम्भ हुआ था, जो 24 जनवरी तक चलेगा।
निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षक नई-नई विधाओं को सीखकर छात्र-छात्राओं को सुगम एवं मनोरंजन से भरपूर शिक्षण कराकर उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार ला सकेंगे। शिविर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद धवन ने दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा रुचि एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की विधाओं को अपनाकर शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाकर जिला कलेक्टर द्वारा शिक्षा सुधार कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर एसीबीईओ वीरेन्द्र यादव, संदर्भ व्यक्ति सीपी यादव, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जाट सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.