ETV Bharat / state

थाने में फायरिंग का मामला, जयपुर रेंज आईजी पहुंचे बहरोड़

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 2:49 PM IST

बहरोड़ के थाने में फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना का पता चलते ही आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर थाने पहुंच गये और घटना का जायजा लिया. साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि पुलिस को चुनौती दी गई है इसलिए पुलिस इसका जवाब देगी.

Case of firing in Behror, अलवर न्यूज

अलवर. थाने में फायरिंग के मामले में शुक्रवार को आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर बहरोड़ पहुंचे और घटना का जायजा लिया. वहीं उन्होंने बताया कि यह गंभीर घटना है और पुलिस को चुनौती दी गई है इसलिए पुलिस इसका जवाब देगी.

आईजी एस सेंगाथिर पहुंचे बहरोड़

बता दें कि बदमाशों से दो गाड़िया आई20 और स्कार्पियो बरामद की है. आरोपी विक्रम उर्फ पपला से रात को नकदी भी बरामद की गई है. वहीं उन्होनें यह भी बताया कि एके 47 जैसे हथियारों के इस्तेमाल की सम्भावना है, उसकी जांच की जा रही है.

पढ़ें- मोदी सरकार के 100 दिन: कृषि क्षेत्र में कैसा रहा प्रदर्शन और क्या हैं उम्मीदें ?

वहीं मुण्डावर क्षेत्र में पुलिस की काम्बिंग जारी है. अलवर से भी एसपी देशमुख परिश ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जाब्ता भेजा है. अलवर से एक एसएसपी, एक सीओ, 6 एसएचओ ओर 2 क्यूआरटी की टीम बहरोड़ भेजी गई है.

Intro:बहरोड़ थाना में फायरिंग मामला में आज आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर बहरोड़ पहुँच गए है और घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह गंभीर घटना है Body:बहरोड़-एंकर_ बहरोड़ थाना में फायरिंग मामला में आज आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर बहरोड़ पहुँच गए है और घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह गंभीर घटना है और पुलिस को चुनोति दी इसलिए पुलिस इसका जवाब देगी। पुलिस ने बदमाशों से दो गाड़िया आई20 और स्कार्पियो गाड़ी की बरामद की है। आरोपी विक्रम उर्फ पपला से रात को नकदी बरामद की गई है। एके 47 जैसे हथियारों के स्तेमाल की सम्भवना है उसकी जांच की जा रही है। मुण्डावर क्षेत्र में पुलिस की काम्बिंग जारी है। अलवर से भी अलवर एसपी देशमुख परिश ने भी बदमाशो की धरपकड़ के लिए जाप्ता भेजा है। अलवर से एक एसएसपी, एक सीओ, 6 sho ओर 2 क्यूआरटी की टीम बहरोड़ भेजी गई है।
बाईट..एस सेंगाथिर.. आईजी जयपुर रेंजConclusion:बहरोड़ थाना में फायरिंग मामला में आज आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर बहरोड़ पहुँच गए है और घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह गंभीर घटना है और पुलिस को चुनोति दी इसलिए पुलिस इसका जवाब देगी। पुलिस ने बदमाशों से दो गाड़िया आई20 और स्कार्पियो गाड़ी की बरामद की है। आरोपी विक्रम उर्फ पपला से रात को नकदी बरामद की गई है। एके 47 जैसे हथियारों के स्तेमाल की सम्भवना है उसकी जांच की जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.