ETV Bharat / state

अवैध वसूली मामले में हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 2:30 PM IST

बीते लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन को (Historysheeter Vikram Laden arrested) बहरोड़ पुलिस ने जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. जिस पर व्यापारी को धमकी देने और उससे अवैध वसूली करने का आरोप है.

Historysheeter Vikram Laden arrested
Historysheeter Vikram Laden arrested

बहरोड़ थाना प्रभारी वीरेंद्रपाल विश्नोई

बहरोड़(अलवर). हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन को बहरोड़ पुलिस ने जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर (Arrested on production warrant from Jaipur Jail) गिरफ्तार किया है. जिस पर व्यापारी को धमकी देने और उससे अवैध वसूली करने का आरोप है. थाने में मामला दर्ज होने के बाद से ही बदमाश फरार चल रहा (Historysheeter Vikram Laden arrested) था. उक्त मामले में बहरोड़ थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल विश्नोई ने बताया कि विक्रम लादेन पहाड़ी पिछले कई महीनों से मामले में फरार चल रहा था. जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है.

वहीं, उन्होंने बताया कि भिवाड़ी पुलिस की डीएसटी टीम ने जयपुर की स्पेशल टीम को लादेन की लोकेशन जयपुर में होने की जानकारी दी थी. जिस पर जयपुर पुलिस ने दो दिन (Historysheeter Vikram alias Laden arrested) पहले बदमाश को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सोमवार की शाम को विक्रम उर्फ लादेन को बहरोड़ पुलिस ने जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इधर, बदमाश को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है, ताकि उससे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा सके.

इसे भी पढ़ें - Bharatpur Honey Trap Gang: महिला ने पहले मीठी मीठी बातों में फंसाया, मंदिर में मिलने बुलाया...फिर!

बता दें कि बदमाश जसराम गुर्जर व लादेन गैंग (Jasram Gurjar and Laden gang tension) के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. कई बार दोनों गैंग बदला लेने के लिए एक-दूसरे पर हमला कर चुके हैं. लादेन गैंग ने करीब दो साल पहले बदमाश जसराम गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद दोनों ही गैंग बदला लेने के लिए एक-दूसरे पर हमला कर रही है. पुलिस ने बताया कि लादेन पर 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें बहरोड़, नीमराना, कोटपुतली और जयपुर में हत्या, लूट, डकैती, अवैध वसूली जैसे संगीन केस दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.