ETV Bharat / state

अलवर में तीन चक्रीय सुरक्षा घेरे में है हिस्ट्रीशीटर पपला गुर्जर

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:26 AM IST

हिस्ट्रीशीटर पपला गुर्जर को बहरोड़ नीमराणा क्षेत्र में तीन चक्रीय सुरक्षा घेरे में रखा जा रहा है. नीमराना थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को थाने में आने-जाने की अनुमति नहीं है.

Historyheater Papala Gurjar,  Notorious rogue papala Gurjar
अलवर में तीन चक्रीय सुरक्षा घेरे में है हिस्ट्रीशीटर पपला गुर्जर

अलवर. कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को बहरोड़ नीमराणा क्षेत्र में तीन चक्रीय सुरक्षा घेरे में रखा जा रहा है. नीमराना थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को थाने में आने-जाने की अनुमति नहीं है. पपला गुर्जर को अभी पर्दे में रखा गया है. पपला गुर्जर की सुरक्षा में रैपिड एक्शन फोर्स और इमरजेंसी रिस्पांस टीम की तरफ से लगातार सुरक्षा कवच बनाया गया है.

अलवर में तीन चक्रीय सुरक्षा घेरे में है हिस्ट्रीशीटर पपला गुर्जर

6 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाने पर फायरिंग करके पपला गुर्जर के साथी उसे भगा कर ले गए थे. ऐसे में पुलिस की तरफ से खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. नीमराणा थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. तीन चक्रीय सुरक्षा घेरे में पपला गुर्जर को रखा जा रहा है. थाने के अंदर पुलिसकर्मी लगातार पपला पर नजर रख रहे हैं.

पढ़ें- पेट्रोल पंप पर एलपीजी रिफिल कराने आए वाहन में लगी आग, चालक जिंदा जला, कई झुलसे

बता दें कि थाने परिसर में स्पेशल टास्क फोर्स, थाने के बाहर युवा टीम और थाने के आसपास क्षेत्र में इमरजेंसी रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है. थाने के आसपास क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, जो आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रख रही है. थाने के स्टाफ की अनुमति के बाद लोगों को थाने में प्रवेश दिया जा रहा है.

पुलिस के अधिकारी का साफ तौर पर कहना है कि लगातार पपला गुर्जर की लोकेशन बदली जा रही है. नीमराणा थाने में ज्यादा चूहे होने के कारण पपला गुर्जर को शाहजहांपुर थाना और अन्य आसपास के किसी दूसरी जगह पर रखा जा सकता है. देर शाम पपला गुर्जर को बहरोड़ जेल में दाखिल किया गया और बहरोड़ जेल के आसपास क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.