ETV Bharat / state

अलवर दुष्कर्म केस पर बोले हनुमान बेनीवाल...2 लाख लोगों के साथ होगा उग्र आंदोलन

author img

By

Published : May 15, 2019, 9:44 AM IST

अलवर के थानागाजी में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा में उग्र आंदोलन किया. उन्होंने संकेत दिया है कि जल्द मारवाड़ में इस घटना को लेकर 2 लाख लोगों को इकट्ठा कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

थानागाजी प्रकरण पर बेनीवाल-किरोड़ी का जनआंदोलन

दौसा. अलवर के थानागाजी में हुई सामुहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. जहां एक तरफ सरकार इस मुद्दे पर बचने की कोशिश कर रही है, तो वहीं विपक्षी दल और अन्य संगठन इस मुद्दे को उछालकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. इसी कड़ी में नागौर के कद्दावर नेता हनुमान बेनीवाल और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सरकार को घेरने के लिए मैदान में उतर चुके है. मंगलवार को दोनों ने समर्थकों के साथ सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

थानागाजी प्रकरण पर बेनीवाल-किरोड़ी का जनआंदोलन

इस दौरान हनुमान बेनीवाल मीणा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में भाग लेते हुए नजर आए. घटना को लेकर बेनीवाल ने कहा कि थानागाजी की घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. इसमें डीजीपी को बर्खास्त करें और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा देना चाहिए.

बेनीवाल ने कहा कि घटना को लेकर आमजन और किसानों में भारी रोष है. राजस्थान में इस तरह की घटनाएं होती रही तो कुछ दिनों में प्रदेश आपराधिक मामलों में उत्तर प्रदेश और बिहार से भी आगे निकल जाएगा. राजस्थान सरकार ने अपने वोट बैंक को बचाने के लिए इस घटना को छिपाए रखा. हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और डीजीपी को बर्खास्त करना चाहिए.

बेनीवाल ने कहा कि यह आंदोलन पूरे प्रदेश में उग्र रूप ले चुका है और आगामी समय में मारवाड़ में दो लाख लोगों को एकत्रित कर आंदोलन किया जाएगा. सरकार के 4 माह के कार्यकाल को लेकर हनुमान बेनीवाल का कहना है सरकार के 4 महीने का परिणाम पूरी तरह जीरो है.

Intro: दौसा, अलवर थानागाजी में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर नागौर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ऐसी घटनाएं प्रदेश में होती रही तो राजस्थान अपराध के मामलों में यूपी और बिहार से भी आगे निकल जाएगा।


Body:दौसा, अलवर के थानागाजी में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर नागौर के कद्दावर नेता हनुमान बेनीवाल भी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ में सरकार को घेरने के लिए मैदान में उतर चुके हैं । जिसके चलते उन्होंने मंगलवार को दौसा में आयोजित आंदोलन में किरोड़ी लाल मीणा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में भाग लिया । इस घटना को लेकर हनुमान बेनीवाल का कहना है कि थानागाजी में जो घटना हुई है । उस की सीबीआई जांच होनी चाहिए इसमें में डीजीपी को बर्खास्त करें एवं दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा देना चाहिए । बेनीवाल ने कहा कि आमजन व किसानों में भारी रोष है । जिस तरह यह घटना हुई है राजस्थान में इस तरह की घटना होती रही तो प्रदेश उत्तर प्रदेश और बिहार से भी अपराधिक मामलों में आगे निकल जाएगा । राजस्थान सरकार ने अपने वोट बैंक को बचाने के लिए इस घटना को छिपाए रखा । हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए व डीजीपी को बर्खास्त करना चाहिए । बेनीवाल ने कहा कि यह आंदोलन पूरे प्रदेश में उग्र रूप ले चुका है । और आगामी समय में मारवाड़ में दो लाख लोगों को एकत्रित कर आंदोलन करेंगे । सरकार के 4 माह के कार्यकाल को लेकर हनुमान बेनीवाल का कहना है 4 महीने सरकार पूरी तरह जीरो रही। इसका परिणाम जो कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने पर कांग्रेस का पता लग जाएगा चुनाव के परिणाम में जब उनको मिलेगा जनता जो उन्हें जीरो देगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.