ETV Bharat / state

गैंगस्टर पपला की जेल में हो सकती है हत्या, पिता ने की दूसरे जेल में शिफ्ट करने की मांग

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 11:00 PM IST

हरियाणा का कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में तीन महीने से बंद है. शुक्रवार को उसके पिता ने कहा कि पपला की जेल में हत्या हो सकती है.

Gangster Papala Gurjar News,  Behror News
गैंगस्टर पपला की जेल में हो सकती है हत्या

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ पुलिस थाने से 6 सितंबर 2019 को फायरिंग कर हरियाणा के कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को उसके साथियों ने आधुनिक हथियारों से फायरिंग कर बहरोड़ थाने से छुड़ा ले गए थे. जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने विक्रम उर्फ पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था. वहीं, पपला अब अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में तीन महीने से बंद है.

गैंगस्टर पपला की जेल में हो सकती है हत्या

पढ़ें- Special: जिया ने खुद बताया गैंगस्टर पपला ने कैसे की प्यार में 'धोखेबाजी', कभी सीरत पर मरती थी...अब 'रावण' से तुलना

शुक्रवार को पपला के पिता मनोहर लाल और वकील गोविंद रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास 28 अप्रैल को पपला का अजमेर जेल से फोन आया था और उसने बताया कि उसकी जान को यहां खतरा है. पपला ने कहा कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, जेल अधीक्षक संजय चौहान, हरियाणा पुलिस के एसआई प्रदीप और हरियाणा का मनोहरपुर निवासी सुरेंद्र उर्फ चिक्कू उर्फ लंगड़ा उसे मारने की योजना बना रहे हैं. ये सभी लोग मिलकर उसके खाने में जहर मिलवा सकते हैं.

वहीं, जेल प्रशासन की ओर से उसको प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है. जेल प्रशासन की ओर से लगातार उसके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और उसे कष्टकारी यातनाएं दी जा रही है. पपला के पिता मनोहर लाल ने कहा कि उनकी मांग है कि पपला को राज्य सरकार की ओर से अजमेर जेल से शिफ्ट कर देश के किसी भी जेल में भेज दिया जाए. अगर पपला अजमेर जेल में रहा तो उसकी जान को खतरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.