ETV Bharat / state

दूध पीने से एक ही परिवार के 4 बच्चे बीमार, अलवर के अस्पताल में हैं भर्ती

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 10:33 AM IST

दूध पीने से एक ही परिवार के चार बच्चे बीमार
दूध पीने से एक ही परिवार के चार बच्चे बीमार

प्रदेश के अलवर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां चार बच्चे ब्रांडेड कंपनी का दूध पीने से बीमार हो गए हैं. डॉक्टर के अनुसार तीन की हालत स्थिर है वहीं चौथे बच्चे की हालत गंभीर है.

अलवर. अलवर के मालाखेड़ा के लीली गांव में दूषित दूध पीने से चार बच्चों के बीमार हो जाने की खबर सामने आयी है. उनको देर रात अलवर के शिशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं. डॉक्टरों के अनुसार तीन बच्चे की हालात सामान्य है जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है. मामले की जानकारी मिलने के बाद देर रात अस्पताल में मंत्री टीका राम जूली पहुंचे. उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना व परिजनों से बातचीत कर इसके तह में जाने की कोशिश की.

परिजनों ने बताया कि लीली गांव निवासी नरेश प्रजापत के पुत्र हर्ष उम्र 7 वर्ष, पुत्री दीक्षा उम्र 3 वर्ष, जितेन्द्र कुमार की पुत्री लविका उम्र डेढ़ साल व प्रदीप प्रजापत की पुत्री वंशिका ने शाम करीब छह बजे एक नामी कंपनी की दूध पी थी. रविवार रात को करीब आधा घंटे बाद चारों बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. कुछ देर बाद बच्चों के पेट में दर्द भी होने लगा. तबीयत बिगड़ती देख परिजन चारों बच्चों को इलाज के लिए मालाखेड़ा सीएचसी पहुंचे. जहां बच्चों का उपचार किया गया. तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने चारों बच्चों को अलवर के लिए रैफर कर दिया. देर रात चारों बच्चों को राजकीय शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सक कुंवर सिंह ने बच्चों का इलाज शुरू किया. जहां देर रात से बच्चों का इलाज जारी है.

शिशु चिकित्सालय में भर्ती 7 वर्षीय हर्ष की तबीयत रात से गंभीर बनी है. हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों की तबीयत नियंत्रण में हैं और उपचार जारी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली भी शिशु अस्पताल पहुंचे और बच्चों से बातचीत करते हुए परिजनों से उनके हालचाल जाने. उन्होंने बच्चों के परिजनों से घटना की जानकारी ली. मंत्री ने कहा चारों बच्चों के हालात सामान्य हैं. वही दूषित दूध की जांच के आदेश दिए गए हैं. इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल व जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं इस घटना के बाद गांव में भी बेचैनी की स्थिति बनी रही.

पढ़ें सरस डेयरी चेयरमैन ने पकड़ा 3500 लीटर मिलावटी दूध, जांच में घटिया आने पर नाले में बहाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.