ETV Bharat / state

लखीमपुर हिंसा : पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने केंद्र और यूपी सरकार को हिटलर कहा, कहा-इनकी उल्टी गिनती शुरू

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 10:26 PM IST

लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) पर सियासत तेज है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार को हिटलर करार दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

Bhanwar Jitendra Singh, Lakhimpur Violence
लखीमपुर हिंसा पर भंवर जितेंद्र सिंह का बयान

अलवर. लखीमपुर हिंसा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिटलर शासन कर रहे हैं. इस समय अंग्रेजों से भी खराब हालात हैं. लोकतंत्र को कुचला जा चुका है. आवाज उठाने वाले लोगों की आवाज दबाई जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का पतन शुरू हो चुका है. जनता इन सरकारों को इनके अहंकार का जवाब देगी.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसान और भाजपा सरकार के एक मंत्री के बेटे ओर भाजपाइयों के बीच हुए विवाद के दौरान कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. इस मामले में देश में जमकर राजनीति हो रही है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पीड़ितों के परिजनों से मिलने के लिए जाना चाहती थी लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. साथ में अखिलेश सरकार को उनके ही आवास में नजरबंद कर दिया गया.

लखीमपुर हिंसा पर भंवर जितेंद्र सिंह का बयान

यह भी पढ़ें. लखीमपुर पर कांग्रेस हमलावर : मुंबई में सचिन पायलट ने कहा- इस देश का किसान भाजपा को खारिज कर चुका है..

कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी योगीनाथ सरकार (Yogi Government) पर गंभीर आरोप लगा रही है. ऐसे में अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh Alwar Visit) ने केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस समय हालात इतने खराब हैं. अगर कोई व्यक्ति अपनी आवाज उठाना चाहता है तो मंत्री और उनके बेटे उसकी आवाज को दबा देते हैं और फायरिंग करते हैं. इस समय अंग्रेज राज से भी ज्यादा हालात खराब है. उन्होंने भाजपा सरकार के नेताओं को हिटलर कहा.

यह भी पढ़ें. लखीमपुर हिंसा: विपक्ष को पीड़ितों से मिलने से रोकने में तानाशाह प्रवृत्ति अपना रही है बीजेपी : सीएम गहलोत

जितेंद्र सिंह ने कहा कि हिटलर राज कर रहे हैं और अंग्रेज से भी बुरे हालात हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. प्रियंका गांधी हो या अखिलेश यादव सभी को पीड़ितों से मिलने के लिए रोका गया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के हवाई जहाज को उतरने की अनुमति नहीं दी गई.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि अभी भी समय है. सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़नी चाहिए. लंबे समय से किसान धरने पर बैठे हैं. अब तक सैकड़ों किसानों की मौत हो चुकी है. सरकार को आगे आकर किसानों से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. जिस जनता ने उनको वोट दिया है. वही जनता उनसे जवाब मांगेगी.

उन्होंने कहा कि पूरा देश किसानों के साथ है. भूख हड़ताल करनी पड़े या धरना देना पड़े लेकिन किसानों को न्याय दिलवाया जाएगा. साथ ही कांग्रेस की तरफ से सरकार के सामने चार मांगें रखी गई है. उनको भी सरकार जल्द से जल्द पूरा करें. जिससे इस घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों को इंसाफ मिल सके.

अलवर में सोमवार देर शाम कांग्रेस नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला गया. शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने पहुंचकर घटना के दौरान मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा और राहत पैकेज देने की मांग उठाई. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे.

कैंडिल मार्च में शामिल हुए भंवर जितेंद्र और टीकाराम जूली

अलवर में कैंडिल मार्च निकाला गया

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई घटना के विरोध में अलवर के नंगली सर्किल से शहीद स्मारक तक पैदल कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली विधायक रामगढ़ साफिया खान, विधायक बानसूर शकुंतला रावत, विधायक तिजारा संदीप यादव, विधायक राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ जोहरी लाल मीणा, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर घटना में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रदेश के श्रम मंत्री ने कहा कि किसानों को न्याय मिलेगा. पूरा देश उनके साथ खड़ा हुआ है. देशभर में कैंडल मार्च, विरोध प्रदर्शन, भूख हड़ताल व धरने दिए जा रहे हैं. सरकार को किसानों के आगे झुकना होगा.

Last Updated : Oct 4, 2021, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.