ETV Bharat / state

राजस्थान : किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 4:06 PM IST

किसान आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया है. हजारों की संख्या में किसान हाईवे पर मौजूद हैं. जाम की वजह से हाईवे पर कई किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

Mahapadav at Shahjahanpur, Delhi-Jaipur highway blocked
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम

बहरोड़ (अलवर). शाहजहांपुर के समीप पिछले 15 दिनों से हरियाणा बॉर्डर पर किसान महापड़ाव (Mahapadav at Shahjahanpur border) डालकर बैठे हैं. किसानों ने शुक्रवार की दोपहर को दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया है, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

दिल्ली-जयपुर हाइवे किसानों ने किया जाम

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर बॉर्डर के पास दोनों रोड की लेन जाम कर दी गई है. पहले दिल्ली से जयपुर आने वाली लेन चालू थी, जिससे वनवे हाईवे चल रहा था. फिलहाल, किसानों के जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. पुलिस प्रशासन जाम को खुलवाने की कड़ी मशक्कत कर रहा है. किसान जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बैठ कर विरोध कर रहे हैं. मौके पर पुलिस प्रशासन किसानों से जाम खोलने के लिए समझाइश में जुटी है. जाम को देखते हुए भारी वाहनों को जयपुर के पावटा से बानसूर होकर रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि हल्के चौपहिया वाहनों को बहरोड़ से खैरथल होकर डायवर्ट किया जा रहा है.

Mahapadav at Shahjahanpur, Delhi-Jaipur highway blocked
हजारों की संख्या में किसान हाईवे पर मौजूद

यह भी पढ़ें. अजय माकन पहुंचे जयपुर...पायलट सहित कई नेताओं के नाम के लगे नारे

किसानों के जाम के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. हजारों की संख्या में किसान हाईवे पर मौजूद हैं. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जमा लगाने के बाद राजस्थान प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. जाम के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.