ETV Bharat / state

शाहजहांपुर बॉर्डर से उखड़ने लगे टेंट...क्या कमजोर पड़ने लगा किसान आंदोलन

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 11:50 AM IST

शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों का महापड़ाव जारी है. इसी बीच किसानों का एक गुट शुक्रवार को हरियाणा में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर प्रवेश कर गया. अब किसान बॉर्डर से टेंट उखाड़कर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसानों का दो गुट बन गया है. हालांकि राजस्थान के किसान अब भी शाहजहांपुर बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं लेकिन हरियाणा या फिर अन्य राज्यों से आए किसान जो यहां धरना दे रहे थे, वे अपना कैंप हरियाणा सीमा के अंदर लगा रहे हैं.

Shahjahanpur border,  Alwar news
शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान टेंट उखाड़ रहे

शाहजहांपुर (अलवर). शाहजहांपुर बॉर्डर से किसानों का पलायन लगातार जारी है. इससे किसान आंदोलन की धार कमजोर होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में बॉर्डर से सैकड़ों किसान टेंट उखाड़ कर पलायन कर चुके हैं. पलायन कर रहे किसानों का कहना है कि वे हरियाणा में जाकर टेंट लगा रहे हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार हरियाणा बॉर्डर पर कैंप लगने से किसानों गुटों में बंट गए हैं.

शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान टेंट उखाड़ रहे

शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान कृषि कानून के खिलाफ धरने पर हैं. अब इसी बीच किसानों में दरार की खबरें आ रही हैं. इस दरार की वजह किसानों के एक गुट का हरियाणा में कैंप लगाना बताया जा रहा है. किसानों के एक गुट ने गुरुवार को हरियाणा बॉर्डर पर जबरन बैरिकेड्स तोड़ दिए थे और ट्रैक्टर-ट्रालियों को लेकर हरियाणा बॉर्डर में चले गए थे. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया था और आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे. इसके बाद इन किसानों के टेंट जो बॉर्डर पर लगे थे, उन्हें उखाड़ कर ले गए और हरियाणा में करीब 30 किलोमीटर अंदर जाकर डेरा डालकर पड़ाव शुरू कर दिया. शुक्रवार को दूसरे दिन भी दर्जनों टेंट उखाड़ कर किसान पलायन कर जाते दिखाई दिए. इससे बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है.

एक तरफ पहले किसान नेता रामपाल जाट ने राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर अलग कैंप लगाया था. वहीं हनुमान बेनीवाल ने भी पड़ाव स्थल से कुछ दूरी पर अपना कैंप लगाया. अब किसानों का हरियाणा में कैंप लगाना धीरे-धीरे कहीं इस आंदोलन को कमजोर न कर दे.

यह भी पढ़ें. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सरकार में गृह मंत्री रहे बूटा सिंह का दिल्ली AIIMS में निधन

कड़ाके की सर्दी की वजह से अब कुछ किसान घरों को लौटने के बेताब दिखाई दिए और वो लौटने लगे हैं. शाहजहांपुर में पिछले कई दिन से चल रहे किसानों के महापड़ाव में दूसरे दिन भी किसानों के एक गुट ने महापड़ाव स्थल से टेंट उखाड़ कर बॉर्डर छोड़ दिया है. उनका कहना है वे हरियाणा में एंट्री कर टेंट लगाएंगे. टेंट उखाड़ रहे किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने टेंट तंबू उखाड़ लिए है और हरियाणा में ले जाकर पड़ाव देंगे.

इस गुट के किसानों का कहना है कि उनके साथी हरियाणा में चले गए. इसलिए वे टेंट और तंबुओं को उखाड़ कर ले जा रहे हैंं. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हरियाणा में पड़ाव (Mahapadav in Haryana) देकर रहेंगे.

Last Updated : Jan 2, 2021, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.