ETV Bharat / state

यूरिया नहीं मिलने पर किसान ने कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 11:09 PM IST

अलवर की अहमदपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी को एक किसान ने जान से मारने की धमकी दी (Farmer threatened an employee for not giving urea) है. इस संबंध में कर्मचारी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए खुद की जान को खतरा बताया है. कर्मचारी ने कहा कि यूरिया नहीं मिलने के कारण किसान ने उसको धमकी दी है.

Farmer threatened an employee for not giving urea, case filed
यूरिया नहीं मिलने पर किसान ने कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

अलवर. प्रदेश में यूरिया के संकट के चलते किसान परेशान हैं. यूरिया लेने के लिए किसानों को मशक्कत करनी पड़ रही है. इसी बीच यूरिया नहीं मिलने से परेशान एक किसान ने ग्राम सेवा समिति के एक कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी (Farmer threatened an employee for not giving urea) है. इस संबंध में पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है.

मंत्री टीकाराम जूली के विधानसभा क्षेत्र अलवर ग्रामीण में अहमदपुर गांव में कुछ दिन पहले यूरिया का वितरण हुआ था. यहां किसानों को यूरिया नहीं मिल पाया. ऐसे में एक किसान ने अहमदपुर ग्राम सेवा समिति में काम करने वाले प्रेम सिंह नाम के कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी है. इस पर प्रेम सिंह ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. प्रेम सिंह ने बताया कि वो अकेला ड्यूटी पर आता जाता है. जिस व्यक्ति ने उसे धमकी दी है, वह पहले भी एक अन्य पर हमला कर चुका है.

यूरिया नहीं मिलने पर किसान ने कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी

पढ़ें: पुलिस की मौजूदगी में हो रहा यूरिया का वितरण, मशक्कत के बाद भी खाली हाथ लौट रहे किसान

यूरिया की सप्लाई आने पर सभी को दी जाती है. उसकी ड्यूटी यूरिया वितरण में लगी हुई है. इसलिए किसान ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. यह मामला अलवर में चर्चा का विषय बन गया है. वहीं, इस मुद्दे पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. मंत्री विधायकों ने कहा कि यूरिया की आपूर्ति के लिए विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. कुछ मंत्री-विधायकों ने इस मामले में केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि यूरिया की सप्लाई नहीं मिल रही. जिसके चलते प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं.

Last Updated :Nov 16, 2022, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.