ETV Bharat / state

Policemen assaulted in Behror: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों ने किया हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 3:51 PM IST

बहरोड में फरार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी के परिजनों ने लाठी-डंडे (Policemen assaulted in Behror) से हमला बोल दिया. घटना में एएसआई समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश के पिता, भाई, मां और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

Policemen assaulted in Behror
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों ने किया हमला

बहरोड. उपखण्ड के बर्डोद कस्बे में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस से मारपीट (Policemen assaulted in Behror) करने का मामला सामने आया है. घटना में एएसआई और कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश के परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.

थाना प्रभारी विरेंद्र पाल विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस बर्डोद निवासी मारपीट के आरोपी महेंद्र पुत्र मन्ना लाल को पकड़ने गई थी. पुलिस के आरोपी के घर पहुंचते ही बदमाश के परिजनों ने लाठी-डंडों से उनपर हमला बोल दिया. घटना में एएसआई समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने अलग से जाप्ता बुलवाया. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश के पिता, भाई, मां और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. बदमाश एक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. गुरुवार रात को आरोपी के उसके घर में होने की सूचना मिली थी. जिस पर दबिश देने के लिए पुलिस आरोपी के घर गई थी.

पढ़ें. Policemen assaulted in Jaipur : एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ी...दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.