ETV Bharat / state

अगले चुनाव में सर्वे के आधार पर युवाओं को मिलेगा टिकट: युवा बोर्ड अध्यक्ष

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 6:39 PM IST

राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं को टिकट देने को लेकर कहा (Sitaram Lamba on tickets to youth in election) है कि इसका फैसला सर्वे के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही जमीनी स्तर पर काम करने वाले युवाओं को पार्टी में पद व बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

Congress tickets on survey basis in the next assembly election, says Sitaram Lamba
अगले चुनाव में सर्वे के आधार पर युवाओं को मिलेगा टिकट: युवा बोर्ड अध्यक्ष

युवा बोर्ड अध्यक्ष ने टिकट को लेकर कही ये बात...

अलवर. राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तरफ से सर्वे करवाया (Sitaram Lamba on tickets to youth in election) जाएगा. सर्वे के आधार पर ही टिकटों का वितरण होगा. जो पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करेगा, उसको पार्टी में पद मिलेगा व पार्टी को बड़ी जिम्मेदारी देगी. अलवर पहुंचे लांबा ने संगठन में बदलाव को लेकर भी अपनी बात कही.

सर्वे में जिस युवा नेता का पक्ष मजबूत रहेगा. उसको पार्टी चुनाव लड़ने का मौका देगी. छत्तीसगढ़ हो या राजस्थान देश के सभी राज्यों में समय के साथ संगठन में बदलाव जरूरी है और बदलाव करना चाहिए. अगर संगठन मजबूत करना है और सरकार बनानी है, तो बदलाव समय-समय पर होने चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी ने भी बीते दिनों अपने बयान में कहा कि सर्वे के आधार पर युवाओं को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. देश में सबसे बेहतर काम राजस्थान में हो रहा है. प्रदेश में संगठन मजबूत है. ऐसे में संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता है.

पढ़ें: सीएम गहलोत का गुजरात दौरा, बोले- इस बार इंटीग्रिटी चेक कर देंगे टिकट...भाजपा और आप पर भी साधा निशाना

लांबा ने कहा कि राजस्थान सरकार युवाओं के लिए बेहतर काम कर रही है. आने वाला बजट युवाओं को समर्पित रहेगा. प्रदेश में कई खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्म नौकरियां दी गई हैं. साथ ही युवाओं के लिए कई योजनाएं सरकार ने शुरू की है. जयपुर में नेहरू युवा केंद्र में युवाओं के लिए ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया जाएगा. वहां पर युवाओं के रहने की सुविधा भी होगी. साथ ही दिल्ली में उदयपुर हाउस में 300 करोड़ रुपए की लागत से हॉस्टल बनाया जा रहा है. कमजोर आय वर्ग के बच्चे जो दिल्ली में रहकर कोचिंग करते हैं. वो अपनी कोचिंग की पढ़ाई बेहतर तरह से कर सकेंगे.

पढ़ें: कांग्रेस नव संकल्प शिविर: युवाओं को जोड़कर ऊर्जावान होगी कांग्रेस, 'वन फैमिली वन टिकट' पर मुहर

उन्होंने कहा कि राजस्थान की सभी योजनाओं को प्रदेश के अन्य राज्यों की सरकारें फॉलो कर रही हैं व उन योजनाओं को अपना रही हैं. निशुल्क मुख्यमंत्री जांच सुविधा हो या इलाज की व्यवस्था, सभी को देश में अपनाया गया है. घोषणा पत्र के अनुसार सरकार ने काम किया है और आने वाला सरकार का बजट वैसे तो सभी वर्ग के लिए होगा. अलवर में सिंथेटिक ट्रैक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ट्रैक कि अगर आवश्यकता है, तो उसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Last Updated :Jan 2, 2023, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.