ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Visit Cancelled : प्रियंका गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव, राहुल गांधी का अलवर दौरा रद्द

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 10:18 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलवर के तिजारा में चले रहे कांग्रेस नेतृत्व संगम कार्यक्रम में आज हिस्सा (Rahul Gandhi Visit Cancelled) लेने वाले थे. लेकिन उनका यह दौरा रद्द हो गया है.

Congress Leader Rahul Gandhi in Alwar on Wednesday to take part in Congress conference
अलवर के तिजारा में चल रहे कांग्रेस शिविर में पहुंचेंगे राहुल गांधी, पार्टी और स्थानीय प्रशासन जुटा तैयारियां में

अलवर. राहुल गांधी का अलवर का दौरा रद्द हो चुका है. प्रियंका गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राहुल गांधी ने अलवर के तिजारा का दौरा अचानक रद्द कर दिया है. तिजारा के जैन मंदिर की धर्मशाला में कांग्रेस का शिविर चल रहा है. इस शिविर का बुधवार को समापन होना है. समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी को आना था. दिल्ली से सड़क मार्ग से तिजारा 11 बजकर 30 मिनट पर पहुंचने का कार्यक्रम था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित तमाम नेता व कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी तिजारा पहुंच गए व मंगलवार शाम से राहुल गांधी के दौरे की तैयारी में जुटे हुए थे.

गौरतलब है कि बुधवार को इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शामिल होने वाले थे व दिल्ली से सड़क मार्ग के रास्ते तिजारा पहुंचने का कार्यक्रम था. राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी थी. हालांकि, तिजारा में जिले के अलावा प्रदेश स्तरीय कांग्रेसी नेताओं का भी जमावड़ा शुरू हो चुका है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सभी (Rahul Gandhi Alwar Visit) तमाम नेताओं का अलवर में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. प्रदेश के सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुधवार को अलवर में रहेंगे.

पढ़ें: मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, लोकतंत्र की रक्षा और सद्भाव के लिए लड़ता रहूंगा: राहुल गांधी

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए थे. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की कार्य योजना और पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर तैयार रहने के लिए कहा. इस दौरान अजय माकन भी मौजूद रहे. मंगलवार को इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा शामिल हुईं.

Last Updated : Aug 10, 2022, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.