ETV Bharat / state

CM Ashok Gehlot Visit to Alwar : मिनी सचिवालय का करेंगे उद्घाटन, दे सकते हैं कई सौगात

author img

By

Published : May 12, 2023, 7:51 AM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को अलवर के दौरे पर (CM Ashok Gehlot visit to Alwar) रहेंगे. यहां वह महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे. साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे.

Chief Minister Ashok Gehlot visit to Alwar
Chief Minister Ashok Gehlot visit to Alwar

अलवर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अलवर और टपूकड़ा आएंगे. वह सुबह 11 बजे अलवर पहुंचेंगे. सीएम अशोक गहलोत अलवर के मिनी सचिवालय का लोकार्पण करेंगे, उसके बाद चल रहे महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे.

जनसभा को सम्बोधित करेंगे सीएम अशोक गहलोत : अलवर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नटनी का बारा से बारा भड़कोल तक सड़क का निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. उसके बाद सीएम गहलोत सरस डेयरी के पीछे मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर 12 बजे अलवर से हेलीकॉप्टर से टपूकड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे और साढ़े 12 बजे टपूकड़ा पहुंचकर महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे. सीएम अशोक गहलोत इसके बाद स्कूल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे टपूकड़ा से हेलीकॉप्टर से ग्राम पंचायत मुरलीपुरा तहसील शाहपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे.

पढ़ें : मुख्यमंत्री पैसे लेने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करें या फिर जनता से माफी मांगे-शेखावत

सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को लेकर प्रशासन, पुलिस के अधिकारी गुरुवार को अलवर और टपूकड़ा में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे. अधिकारियों ने हैलीपेड, शिविर स्थल और सभा स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया. माना जा रहा है कि इस दौरान अलवर जिले को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, मंत्री टीकाराम जूली, शकुंतला रावत सहित जिले के सभी विधायक अन्य लोग मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.