ETV Bharat / state

सिलीसेढ़ झील के पास गैंगरेप का मामला निकला झूठा, शिकायत दर्ज कराने वाली युवती और उसका साथी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 8:15 PM IST

अलवर के सिलीसेढ़ झील के पास गैंगरेप (Siliserh Lake gang rape) का मामला झूठा (fake gang rape case) निकला है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कराने वाली युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

Siliserh Lake gang-rape, Alwar news
अलवर के सिलीसेढ़ झील के पास गैंगरेप

अलवर. सिलीसेढ़ झील के पास कार में गैंगरेप (gangrape in car in Alwar) का मामला पुलिस जांच पड़ताल में झूठा मिला है. ऐसे में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराने वाली युवती व उसके साथ के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि युवती के दोस्त ने पैसे एठने के लिए युवकों को अपने जाल में फंसाया और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया था.

दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले दीपक यादव और उसकी पत्नी दिल्ली की एक मोबाइल चार्जर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं. उनके साथ मेरठ की एक लड़की भी काम करती है. रवि ने अपने दोस्त दीपक मीणा के साथ युवकों को रेप के मामले में झूठा फंसा कर पैसे एंठने का प्लान बनाया.

यह भी पढ़ें. अलवर : सिलीसेढ़ झील के पास कार में युवती से गैंगरेप, पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार

रवि यादव और दीपक मीणा रवि की पत्नी के साथ काम करने वाली एक लड़की को घूमने के लिए अलवर लेकर आए. यहां रवि और दीपक ने पैसे कमाने के लालच में युवकों पर झूठा दुष्कर्म का केस करने की साजिश की. मामले में सुलह करने की एवज में डेढ़ से दो लाख रुपए लेने का षड्यंत्र किया.

युवकों को जाल में फंसाकर अलवर लेकर आए

इसके अनुसार दीपक ने कुछ युवकों को जाल में फंसाया और उन्हें अलवर बुलाया. यहां दीपक ने रवि से कहा कि सिलीसेढ़ सड़क मार्ग पर युवती को खड़ा कर देंगे. मैं गाड़ियों में युवकों के साथ आऊंगा और उसको बैठाकर सिलीसेढ़ की तरफ ले जाऊंगा. वहां युवती को इशारा करके एक युवक को फंसाने के लिए कहूंगा. जैसे ही दोनों नजदीक आएंगे तो तुम आ जाना और हम दोनों मिलकर उन लोगों को झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसा देंगे. जिसके बाद मामला वापस लेने की एवज में पैसे मांगेंगे.

यह भी पढ़ें. जोधपुरः पिता-पुत्र पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्लानिंग की तरह दीपक दिल्ली से आए युवकों के साथ आया और युवती को अपने साथ सिलीसेढ़ झील के पास ले गया. वहां गाड़ी में उसने युवती को इशारा करके सब कुछ समझाया और सिलीसेढ़ झील के पास पहुंचकर गाड़ी से उतर गया. जैसे ही गाड़ी में बैठे युवक युवती के पास आने लगे. रवि और दीपक ने वहां पहुंच कर पुलिस को फोन कर दिया और गाड़ी में बैठे युवकों को दुष्कर्म के मामले में फंसाने लगा.

जिसके बाद पुलिस को जानकारी नहीं देने की एवज में एक से डेढ़ लाख रुपए मांगे, उस समय युवकों के पास पैसे नहीं थे. उन्होंने अपने कुछ दस्तावेज और चीजें दी और चले गए. मामले सामना आने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. युवती ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. जांच पड़ताल में जब रवि यादव से पूछताछ की गई तो उसने पूरा खुलासा किया. इस पर पुलिस ने रवि यादव और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही फरार इनके तीसरे साथी की भी तलाश पुलिस कर रही है.

पुराना पैसे का मामला भी आया सामने

पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि जिन युवकों को रवि ने फंसाया था. उन युवकों को रवि से पैसे लेने थे. इसलिए झूठे दुष्कर्म के मामले में युवकों को फंसाने की योजना तैयार की गई थी.

पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद पुलिस को हुआ शक

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल जांच पड़ताल के बाद गैंगरेप की पुष्टि नहीं हो पाई थी. इस दौरान गैंग रैप के साक्ष्य भी नहीं मिले थे. ऐसे में पुलिस ने अन्य एंगल पर जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद पुलिस के सामने पूरा सच आया.

Last Updated : Sep 11, 2021, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.