ETV Bharat / state

अलवर में अपराधों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 8:04 PM IST

अलवर में शुक्रवार को राज्य में बढ़ रहे अपराध और महंगाई के विरोध में बीजेपी की ओर से राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर बीजेपी के अध्यक्ष संजय नरूका के नेतृत्व में रैली निकालकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अलवर में अपराधों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल

अलवर. राज्य में कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों और राज्य में बढ़ रहे अपराध व महंगाई के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष संजय नरूका के नेतृत्व में भाजपा के अन्य पदाधिकारियों की तरफ से अशोका टॉकीज से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया.

अलवर में अपराधों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में कलेक्ट्रेट में अंदर जाने को लेकर धक्का-मुक्की भी हुई. भाजपा के कार्यकर्ता बोलते रहे कि नारी के सम्मान में भाजपा मैदान में. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी के अलवर जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में शनिवार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार सो रही है. इसके साथ ही विगत कई महीनों से कांग्रेस शासन में हजारों मुकदमे दर्ज हुए हैं. जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार, छेड़छाड़, योन शोषण से संबंधित है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के चलते अलवर जिले में कानून व्यवस्था चरमरा रही है. साथ ही कहा कि पुलिसकर्मियों की ओर से महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं.

पढ़ें: मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज

जिसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार उन पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है. वहीं पेट्रोल डीजल दामों में बढ़ोतरी हो रही है और प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. जिससे आम जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है. इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी अलवर की ओर से राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

मालाखेड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी

अलवर जिले के मालाखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. दरअसल मालाखेड़ा क्षेत्र में भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय नरुका के नेतृत्व में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया.

इसके बाद उपखंड अधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया है. सभी कार्यकर्ता सुभाष चौक मालाखेडा पर एकत्रित होकर रैली के रुप में उपखंड कार्यालय पहुंचे और वर्तमान प्रदेश सरकार कि दिशाहीन शासन व्यवस्था को नकारा बताया. साथ ही जिला अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में आम जनता काफी परेशान हैं क्योंकि कहीं थानों में बलात्कार हो रहे हैं. कहीं कर्ज माफी का झूठा दिलासा दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.