ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री और विधायक के बीच जुबानी जंग, एक दूसरे पर लगा रहे गंभीर आरोप

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 12:02 PM IST

अलवर के बहरोड़ में बीजेपी विधायक और पूर्व राज्य मंत्री के बीच जुबानी जंग सुर्खियों में है. पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह ने बहरोड़ विधायक और अलवर उत्तर जिला भाजपा अध्यक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट को लेकर बीजेपी विधायक ने एक व्हाट्सएप ग्रुप के खिलाफ नीमराणा थाने में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

राजस्थान न्यूज, alwar news
बीजेपी नेता लगा रहे एक दूसरे पर आरोप

बहरोड़ (अलवर). तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने के बाद बहरोड़ बीजेपी में एक बार फिर आपसी कलह या यूं कहें कि नेताओं की फूट सामने आई है. बुधवार को पार्टी के पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक और बीजेपी के अलवर उत्तर जिला अध्यक्ष पर उनकी साख खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था. जिसके बाद बीजेपी अलवर उत्तर के जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने नीमराणा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था.

बीजेपी नेता लगा रहे एक दूसरे पर आरोप

बलवान सिंह यादव ने मीडिया को बताया कि जसवंत सिंह यादव ने मेरे खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जो बात कही वो गलत है और मेरी छवि खराब करने के लिए मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस थाने के एक व्हाट्सएप ग्रुप का नाम लेकर मामला दर्ज कराया था ना कि डॉ. जसवंत सिंह का.

पढ़ें- Exclusive: अलवर की देश में है विशेष पहचान, सकारात्मक सुधार की है आवश्यकता : SP तेजस्विनी

इस दौरान उन्होंने कहा कि जब वो तीन बार विधायक, एक बार सांसद और जिला प्रमुख रह चुके हैं तो उन्होंने मेरे गलत कामों की जांच क्यों नहीं कराई और अब मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. उनको पुलिस जांच में और मेरा सहयोग करना चाहिए था ना कि प्रेस कॉन्फ्रेंस. आपको बता दें कि बहरोड़ बीजेपी में दो गुट बने हुए हैं और ये बात पार्टी के उच्च पदों पर बैठे नेताओं को भी पता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.