ETV Bharat / state

भाजपा के कृष्णकांत जैन बने गोविंदगढ़ उप प्रधान

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 8:11 PM IST

अलवर के गोविंदगढ़ पंचायत समिति में भाजपा के कृष्ण कांत जैन को उप प्रधान बने. कांग्रेस की प्रत्याशी नामंकन के बाद मतदान करने ही नहीं पहुंची.

deputy zila pramukh of Govindgarh
कृष्णकांत जैन बने गोविंदगढ़ उप प्रधान

रामगढ़ (अलवर). जिले की नवगठित गोविंदगढ़ पंचायत समिति में सदस्यों ने रविवार को भाजपा के कृष्ण कांत जैन को उप प्रधान चुन लिया. गोविंदगढ़ निर्वाचन अधिकारी हेमराज गुर्जर ने उप प्रधान कृष्ण कांत जैन को पद की शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र दिया.

गोविंदगढ़ पंचायत समिति के कुल 21 वार्ड हैं. भाजपा के 9, कांग्रेस के 6 और निर्दलीय के 6 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. कृष्ण कांत जैन वार्ड नंबर 13 से भाजपा से विजय हुए. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नासिरा बानो ने नामंकन दाखिल किया. नासिरा बानो वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस टिकट पर विजय हुई लेकिन नामंकन के बाद नासिरा बानो मतदान करने नहीं आई और गायब हो गई. कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य मतदान करने नहीं पहुंचे. निर्वाचन अधिकारी 5 बजे तक मतदान के लिए इंतजार करते रहे. इस दौरान यही संशय बना रहा कि मतदान होगा या नही लेकिन 8 प्रत्याशियों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. जिनमें कांग्रेस के और कुछ निर्दलीय प्रत्याशी रहे.

कृष्णकांत जैन बने गोविंदगढ़ उप प्रधान

यह भी पढ़ें. अलवर में कांग्रेस का परचम, ललिता मीणा बनीं उप जिला प्रमुख

प्रधान के चुनाव में करारी हार के बाद आज उपप्रधान के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई भी दावेदारी नहीं जताई गई. प्रधान के चुनाव में भाजपा प्रतियाशी रसनम बाई ने कांग्रेस की प्रत्याशी रजनीबाला को 12-9 से हराया था. जिसके बाद कांग्रेस की ओर से उपप्रधान के पद के लिए कोई भी दावेदार मैदान में नहीं उतारा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.