ETV Bharat / state

अलवर में BJP का धरना जारी, अधिकारी पहुंचे तो कहा-आश्वासन ना दें समाधान करें

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 7:17 PM IST

अलवर में तीसरे दिन भी बीजेपी का धरना जारी रहा. पानी की समस्या को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन तक चलेगा.

BJP dharna continued in Alwar, Alwar news
अलवर में BJP का तीसरे दिन धरना जारी

अलवर. शहर में पानी की समस्या के मुद्दे पर रविवार को भी भगत सिंह सर्किल पर भाजपा का धरना जारी रहा. SDM और ADM धरनास्थल पर पहुंचे लेकिन कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें आश्वासन नहीं, समस्या का समाधान चाहिए.

धरने पर बैठे शहर विधायक संजय शर्मा की पहले दिन तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया. विधायक के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ता पिछले 3 दिन से धरने पर जमे हुए हैं. इस दौरान प्रशासन की ओर से SDM, एडीएम सहित जलदाय विभाग के एसई और एक्सईएन धरना स्थल पर पहुंचे लेकिन धरना स्थल पर बैठे लोगों ने उनसे कहा कि समस्या का समाधान करें. धरना स्थल पर समय-समय पर पानी की मांग के लिये नारे तो तो कभी भगवान से बारिश कर आमजन को राहत देने की प्रार्थना की गई.

अलवर में BJP का तीसरे दिन धरना जारी

यह भी पढ़ें. सचिन पायलट दिल्ली रवाना, अलवर दौरे पर साधे रखी चुप्पी

जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वासन और प्रस्ताव नहीं चाहिए. पानी की समस्या को लेकर जो शहर वासियों की मांग है उन्हें पूरा करें. आंदोलन समाप्त कर दिया जाएगा. जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन को 12 जून को पानी की समस्या के निदान के लिए ज्ञापन दिया गया था. ज्ञापन में सिर्फ पानी के वितरण की व्यवस्था ठीक करने की मांग की गई थी. जिस पर ना तो ध्यान दिया गया और ना ही कोई अमल किया गया.

वहीं जिला मंत्री जितेंद्र राठौड़ ने बताया कि जब तक प्रशासन की ओर से पूरे शहर में पानी की नियमित सप्लाई सुचारू रूप से लागू नहीं की जाती, तब तक ये धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन तक चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.