ETV Bharat / state

अलवर: महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला हेड कांस्टेबल, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 9, 2022, 4:12 PM IST

अलवर शहर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक गेस्ट हाउस से (Head constable caught in objectionable condition with a woman in alwar ) एक हेड कांस्टेबल को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. हेड कांस्टेबल भिवाड़ी में तैनात है. पुलिस ने हेड कांस्टेबल के साथ मौजूद महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में हेड कांस्टेबल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Bhiwadi Head constable arrested
महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला हेड कांस्टेबल

अलवर. अलवर के पुलिस कंट्रोल रूम के पास राजधानी गेस्ट हाउस के कमरे में हेड (Constable and hotel owner arrested in Alwar) कांस्टेबल को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि जब दोनों से एक साथ कमरे में होने के संबंध में जवाब मांगा गया, तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पूछताछ करने पर उसने पुलिस के साथ बहसबाजी की और मरने-मारने पर उतारू हो गया. इस मामले में पुलिस ने हेड कांस्टेबल सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

कोतवाली थाना पुलिस के मदनलाल एएसआई ने बताया कि राजधानी गेस्ट हाउस के कमरे में हेड कांस्टेबल और एक महिला आपत्तिजनक हालत में मिले थे. इस मामले में 2 होटल संचालक और एक हेड कांस्टेबल धन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी भिवाड़ी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है. पुलिस ने इस संबंध में भिवाड़ी पुलिस को भी अवगत कराया गया है.

महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला हेड कांस्टेबल

पढे़ं.महिला RPS पर अभद्र टिप्पणी का मामला: आरोपी एडवोकेट के ऑफिस पर छापा, कंप्यूटर में मिले आपत्तिजनक वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.