ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा पहुंची अलवर, राहुल गांधी के चारों तरफ कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 2:44 PM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलवर जिले में प्रवेश कर चुकी (Bharat Jodo Yatra entered in Alwar) है. यहां राहुल गांधी के इर्द-गिर्द अलवर जिले के नेता नजर आ रहे हैं. एक तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, तो दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कमान सम्भाल रखी है. जिले में राहुल गांधी की आज जनसभा भी है. इसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेता पहुंच रहे हैं.

Bharat Jodo Yatra entered in Alwar
भारत जोड़ो यात्रा पहुंची अलवर

भारत जोड़ो यात्रा पहुंची अलवर

अलवर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को राजगढ़ से अलवर जिले में प्रवेश हुआ. जिले की सीमा से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा राहुल गांधी के दोनों तरफ नजर आए. राहुल गांधी को जिले के कांग्रेसी नेताओं व सामाजिक संगठनों से मिलवाया जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मीडिया से बातचीत करेंगे. उसके बाद सुरेर में लंच का कार्यक्रम होगा.

इसके बाद राहुल गांधी मालाखेड़ा में होने वाली जनसभा के लिए रवाना (Rahul Gandhi Public rally in Alwar) होंगे. दोपहर करीब 2 बजे के आसपास मालाखेड़ा में राहुल गांधी की सभाभारत जोड़ो यात्रा पहुंची अलवर, राहुल गांधी के चारों तरफ अलवर के कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा होगी. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होने के लिए अलवर पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से सीधे अलवर पहुंचेंगे. वे अलवर से मालाखेड़ा जाएंगे.

Bharat Jodo Yatra entered in Alwar
भारत जोड़ो यात्रा पहुंची अलवर

पढ़ें: दौसा से अलवर में प्रवेश हुई भारत जोड़ो यात्रा, मालाखेड़ा की जनसभा में शामिल होंगे खड़गे

इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, जयराम रमेश, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, दिग्विजय सिंह, एआईसीसी के सचिव निजामुद्दीन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट सहित तमाम नेता अलवर पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी अब तक 2780 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. इस दौरान वो 8 राज्यों के 36 जिलों से गुजरे हैं. राजस्थान में उनका सातवां दिन है. प्रदेश में यात्रा के तहत उन्होंने 556 किलोमीटर का सफर तय किया है.

बता दें, अलवर के मालाखेड़ा में राहुल गांधी की सभा होनी है. अलवर के अलावा आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग सभा में पहुंच रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा स्थल का जायजा लिया तो स्थानीय नेताओं में भीड़ जुटाने को लेकर होड़ मची हुई है. सभी लोग अपने समर्थकों के साथ सभास्थल पर पहुंच रहे हैं. यात्रा के दौरान जगह-जगह बनाए गए मंच पर हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी का स्वागत करते नजर आए.

Bharat Jodo Yatra entered in Alwar
भारत जोड़ो यात्रा

सभा में सरकारी कर्मचारियों को शामिल होने के निर्देश- वहीं, सभा में सभी सरकारी कर्मचारियों को भी शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, स्वास्थ्य सहायिका, आशा सहयोगिनी सहित कई विभागों के कर्मचारी शामिल हैं. राहुल गांधी की यात्रा के दौरान स्थानीय नेताओं में भीड़ जुटाने को लेकर होड़ नजर आई. नेता शक्ति प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए.

प्रेस वार्ता कैंसिल- सोमवार को राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम कुछ देरी से शुरू हुआ, जिसके चलते सुबह के समय होने वाली प्रेस वार्ता कांग्रेस की तरफ से कैंसिल की गई. अलवर-सिकंदरा सड़क मार्ग पर मालाखेड़ा में होने वाली राहुल गांधी की सभा के चलते इस सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस पर यातायात अनुमति नहीं है. रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में केवल एंबुलेंस को प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों की तरफ से व्यवस्था की जा रही थी.

20 दिसंबर को अलवर शहर में भारत जोड़ो यात्रा- राहुल गांधी सहित यात्रा में चलने वाले कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं के ठहरने के लिए कंटेनर भी अलवर पहुंच चुके हैं. मालाखेड़ा की सभा के बाद रात्रि विश्राम व नुक्कड़ सभा होनी है. उसके बाद 20 दिसंबर को राहुल गांधी अलवर शहर में पैदल चलेंगे.

Last Updated : Dec 19, 2022, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.