बहरोड़ (अलवर). नीमराणा क्षेत्र के एक स्कूल में छात्राओं से गैंगरेप व छेड़खानी के मामले (Behror gang rape case) को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर हो गया है. राष्ट्रीय बाल आयोग और एसआईटी की टीम (National Children Commission team reached Neemrana) नीमराणा पहुंची. बालिकाओं और परिजनों से टीम पूछताछ कर जानकारी जुटाई और फिर दिल्ली रवाना हो गई.
नीमराणा में दो दिन पहले स्कूल में छात्राओं से गैंगरेप व छेड़खानी के मामले में सरकार ने संज्ञान लेने के बाद एसआईटी टीम गठित कर जांच सूरु कर दी है. मामला गंभीर होने के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय बाल आयोग की टीम गांव पहुंची जहां टीम की ओर से स्कूल स्टाफ व अन्य छात्र-छात्राओं से पूछताछ की गई. टीम नीमराणा के रिक्को ऑफिस में पीड़ित बालिकाओं और परिजनों से पूरे मामले में जानकारी ली.
ग्रामीणों की ओर से भी प्रशासन से मांग की गई थी कि मामले में निष्पक्ष जांच हो और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. वहीं एक छात्रा के दादा ने भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक को बताया था कि उसके बेटे और बहू ने पैसे लेकर झूठा मामला दर्ज कराया है. इस पर एसपी भिवाड़ी ने कहा था कि जांच में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान राष्ट्रीय बाल आयोग की अधिकारी अन्नू चौधरी, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोश, बहरोड़ नीमराणा डीएसपी चार थानों के अधिकारी मौजूद रहे.
आयोग के सदस्य दिल्ली रवाना, छात्राओं-परिजनों और अफसरों के बयान दर्ज
बहरोड़ गैंगरेप केस में राष्ट्रीय बाल आयोग की टीम जांच कर दिल्ली के लिए रवाना हो गई. टीम ने छात्राओं, परिजनों व अधिकारियों के बयान दर्ज किए. छात्राओं से गैंग रेप मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग की सदस्य अन्नू चौधरी ने बताया कि मामला मीडिया में आने के बाद हम दिल्ली से आये हैं. हम स्कूल पहुंचे और स्टाफ व अन्य छात्राओं से जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों से भी बात की. सभी के बयान दर्ज किए गए हैं. जांच के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.