Anti Smog Gun in Alwar: अलवर में प्रदूषण कम करेगी एंटी स्मॉग गन, प्रदेश में पहली बार होगा उपयोग

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 8:01 PM IST

Anti Smog Gun in Alwar, Alwar latest news

अलवर में प्रदूषण कम करने के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने एंटी स्मॉग गन मंगवाई (Anti Smog reduce Alwar pollution) है. जो प्रदूषण कम करने का काम करेगी.

अलवर. दिल्ली और नोएडा के बाद अब अलवर में भी एंटी स्मॉग गन प्रदूषण कम करेगी. प्रदेश की पहली मूविंग एंटी स्मॉग गन अलवर पहुंच चुकी है. अलवर के एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में अभी यह काम में ली जा रही है. इसके अलावा एमआईए औद्योगिक क्षेत्र की कई औद्योगिक इकाइयों में स्थाई तौर पर भी एंटी स्मॉग गन को लगाया गया है.

अलवर सहित पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सड़कों पर पानी छिड़काव किया और बड़ी स्मॉक गनें लगाई गई थी. जिसके बाद प्रदूषण के स्तर में खासी कमी आई. इसके बाद गुड़गांव और नोएडा अन्य शहरों में भी एंटी स्मॉग गन काम में ली गई. अलवर में भी तेजी से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. ऐसे में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए एंटी स्मॉग गन मंगवाई है. यह एंटी स्मॉग गन गाड़ी में लगी हुई है. जिससे इस को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं. यह ऑटोमेटिक गाड़ी सड़कों पर पानी का छिड़काव भी करती है. ऐसे में सड़क से धूल नहीं उड़ती है.

अलवर में एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल

एंटी स्मॉग गन के जरिए प्रदूषण को कम किया जाएगा. यह ऐसी मशीन है, जिससे पानी की तेज फुहार निकलती है और उसके जरिए प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है. प्रदेश में पहली बार अलवर में एंटी स्मॉग गनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह समय-समय पर निर्माण कार्यों से उत्पन्न होने वाले धूल-कणों के वातावरण में बिखराव को हल्की फुहारों से रोकेंगी. मशीन सप्लाई करने वाली कंपनी ने बताया कि यह राजस्थान में पहली बार सप्लाई हुई है. इस मशीन के आने के बाद अलवर के औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आई है.

यह भी पढ़ें. Chilly winter in Rajasthan: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ने किए खास इंतजाम, भालू को अंडे तो मगरमच्छ के खाने पर रोक...पता है क्यों?

कैसे करती है यह गन काम

यह एंटी स्मॉग गन पानी की महीन बूंदों के जरिए बेहद सूक्ष्म कोहरे का निर्माण करती है और तेज स्पीड वाले पंखे की मदद से काफी बड़े क्षेत्र में पानी की बौछार की तरह इसे फैला देती है. पानी की ये महीन बूंदें हवा में मौजूद छोटे धूल के बेहद सूक्ष्म कणों को भी अवशोषित कर लेती हैं, जिससे प्रदूषण में कमी आती है.

यह भी पढ़ें. Corona in Rajasthan Jails: प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, बजी खतरे की घंटी

औद्योगिक इकाइयों ने भी लगाई मशीन

अलवर के एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में 5 जगहों पर स्थाई तौर पर भी एंटी स्मॉग गन को लगाया गया है. यह वो उद्योग की इकाई है. जिनसे ज्यादा प्रदूषण फैलता है. इस एंटी स्मॉग गन की मदद से औद्योगिक इकाई से निकलने वाले दूषित पानी को ट्रीट करने के बाद छोड़ा जाएगा. इससे पानी का निस्तारण होगा. साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी. कई अन्य औद्योगिक इकाइयों ने भी जल्द मशीन लगाने के लिए आर्डर दिया है. यह मशीन प्रत्येक घंटे में 3000 लीटर पानी का छिड़काव करती है.

अलवर के बाद कोटा में आएगी नजर

एंटी स्मॉग गन अलवर के बाद कोटा में नजर आएगी. अलवर में मशीन सप्लाई करने वाली कंपनी ने बताया कि कोटा नगर निगम ने मशीन का ऑर्डर दिया है. लेकिन राजस्थान में सबसे पहली मशीन अलवर को दी गई है. अलवर में इस मशीन में काम करना भी शुरू कर दिया है. इसके बेहतर परिणाम भी नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.