ETV Bharat / state

Villagers Protest In Behror: हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीण नाराज, किया थाने का घेराव

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 1:37 PM IST

Angry Villagers Gheraoes Police Station, नायसराना गांव चौपाल पर एक युवक की हत्या में शामिल आरोपियों की फरारी को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस थाने पर हल्ला बोला.

Villagers Protest In Behror
Villagers Protest In Behror

बहरोड़. उस्मान नाम के युवक की हत्या करीब 2 महीने पहले हुई थी. जानकारी के मुताबिक तभी से हत्या आरोपी फरार चल रहे हैं. हत्यारोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मंगलवार दोपहर ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस थाने का घेराव किया. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिनको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.

थाने पर हल्ला बोल- पुलिस को लचर रवैए का जिम्मेदार बताते हुए आज बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध जताया. वहीं थाना प्रभारी विरेंद्र पाल विश्नोई ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की जल्दी ही बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन ग्रामीण नहीं माने और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. नाराज ग्रामीण उपखंड अधिकारी बहरोड़ के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी- मामले की सूचना लगते ही बहरोड एसडीएम सचिन यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 5 दिन में बचे हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. जिसके बाद सभी ग्रामीण अपने घरों को चले गए. उपखंड अधिकारी सचिन यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है उसमें बताया की 2 महीने पहले नायसराना गांव में युवक पर आधा दर्जन लोगों ने रंजिश के चलते हमला कर दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

पढ़ें-Woman suspicious death: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे बाकी तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने मुझे और भिवाड़ी एसपी के नाम ज्ञापन दिया है. साथ ही 5 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन भी मेरे द्वारा दिया गया है. क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर जहां आम आदमी परेशान है तो वहीं प्रशासन के सामने भी चुनौती कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.