ETV Bharat / state

रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, अहमदाबाद-दिल्ली सरायरोहिल्ला के बीच चलेगी एसी सुपरफास्ट ट्रेन

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:41 AM IST

रेलवे की ओर से अहमदाबाद-दिल्ली सरायरोहिल्ला-अहमदाबाद एसी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इस ट्रेन के ठहराव अन्य ट्रेनों की तुलना में कम होंगे. इससे यात्रियों को कम समय में दिल्ली तक का सफर करने में सुविधा रहेगी. यह निर्णय रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए लिया हैं.

AC Superfast train between Ahmedabad-Delhi Sarairohilla, Alwar Railway News, अलवर रेलवे न्यूज

अलवर. आगामी त्योहारों को लेकर इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नजर आने लगी है. ऐसे में यात्रियों को सफर करने में खासी परेशानी उठानी पड़ती है. इसलिए रेलवे की तरफ से अहमदाबाद-दिल्ली सरायरोहिल्ला-अहमदाबाद एसी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इस ट्रेन के ठहराव अन्य ट्रेनों की तुलना में कम होंगे. इससे यात्रियों को कम समय में दिल्ली से अहमदाबाद तक का सफर करने में सुविधा रहेगी.

रेलवे की यात्रियों को सौगात

रेलवे अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 82941 अहमदाबाद-दिल्ली सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 25 अक्टूबर व 1 नवंबर को शुक्रवार के दिन दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर शनिवार को सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचाएगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 9414 दिल्ली सरायरोहिल्ला-अहमदाबाद सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर व 2 नवंबर को शनिवार के दिन दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन रविवार को सुबह 7 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन का पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, गुड़गांव में ठहराव होगा.

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का दावा, आगामी दिनों में फिर बढ़ सकता है दिन का तापमान, मौसम रहेगा साफ

इसी तरह से गाड़ी संख्या 9413 अहमदाबाद-दिल्ली सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर, 9 नवंबर, 15 नवंबर, 22 नवंबर, 29 नवंबर को दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना होगी व अगले दिन सुबह 6 बजकर 50मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 9414 दिल्ली सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली से 19 अक्टूबर, 9 नवंबर, 16 नवंबर, 23 नवंबर व 30 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

बाबूगढ़ स्टेशन पर भुज बरेली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव

इसके अलावा भुज बरेली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अस्थाई तौर पर बाबूगढ़ स्टेशन पर किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि गाड़ी संख्या 14312/14322 भुज बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 14 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक बाबूगढ़ स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी. यात्रियों की मांग पर रेलवे नहीं है फैसला लिया है. तो वहीं लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं.

Intro:अलवर
त्योहार के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रहती है। ऐसे में यात्रियों को सफर करने में खासी परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए रेलवे की तरफ से अहमदाबाद दिल्ली सराय रोहिल्ला अहमदाबाद एसी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। इस ट्रेन के ठहराव अन्य ट्रेनों की तुलना में कम होंगे। इससे यात्रियों को सफर करने में सुविधा रहेगी।


Body:गाड़ी संख्या 82941 अहमदाबाद दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 25 अक्टूबर व 1 नवंबर को शुक्रवार के दिन दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर शनिवार को सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचाएगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 9414 दिल्ली सराय रोहिल्ला अहमदाबाद सुपर फास्ट हमसफर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर व 2 नवंबर को शनिवार के दिन दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन रविवार को सुबह 7 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का पालनपुर आबूरोड अजमेर जयपुर गुड़गांव में ठहराव होगा।

इसी तरह से गाड़ी संख्या 9413 अहमदाबाद दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर, 9 नवंबर, 15 नवंबर, 22 नवंबर, 29 नवंबर को दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना होगी व अगले दिन सुबह 6 बजकर 50मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 9414 दिल्ली सराय रोला सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली से 19 अक्टूबर, 9 नवंबर, 16 नवंबर, 23 नवंबर व 30 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।


Conclusion:इसके अलावा भुज बरेली एक्सप्रेस ट्रेन कांटे राव अस्थाई तौर पर बाबूगढ़ स्टेशन पर किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि गाड़ी संख्या 14312/ 14322 भुज बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 14 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक बाबूगढ़ स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी। यात्रियों की मांग पर रेलवे नहीं है फैसला लिया है। तो वहीं लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.