ETV Bharat / state

Padmashree Usha Chaumar का अलवर में हुआ भव्य स्वागत... कभी सिर पर मैला ढोया करती थीं

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 1:53 PM IST

पद्मश्री मिलने के बाद उषा चौमर का दिल्ली से अलवर लौटने पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने अगवानी की. सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) ने पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri Award) से सम्मानित किया. उषा चौमर को वर्ष 2020 में पद्मश्री अवार्ड देने की घोषणा हुई थी, लेकिन उस समय कोरोना के चलते यह सम्मान नहीं दिया गया था.

Alwar news , Rajasthan News
पद्मश्री उषा चौमर

अलवर. पद्मश्री मिलने के बाद दिल्ली से अलवर आने पर उषा चौमर मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया. ईटीवी भारत से बात करते हुए उषा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने उनसे बात कर हौसला अफजाई की. बातचीत से उनके जीवन में नया संचार हुआ है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उषा चौमर ने कहा कि वो पहले मैला ढोती थी. उनका जीवन नारकीय हो गया था. सम्मान मिलने से नया जीवन मिला है. जीने का अधिकार मिला है. उन्होंने कहा कि मैला ढोने वाली महिलाओं को सम्मान की नजर से नहीं देखा जाता है.

पद्मश्री उषा चौमर से बातचीत

पढ़ें. अलवर की उषा चौमर को मिला पद्मश्री, राष्ट्रपति ने सौंपा सम्मान

उन्होंने कहा कि नई दिशा संस्था से जुड़ी महिलाएं मोमबत्ती अचार, पापड़, पति व अन्य सामान बनाती हैं. महिलाओं का सभी सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि उन जैसी हजारों महिलाओं को देश में नया जीवन मिला है. जीवन जीने की नई उम्मीद मिली है.

उल्लेखनीय है कि उषा चौमर को 2020 में पद्मश्री देने की घोषणा हुई थी. लेकिन उसके बाद कोरोना का प्रभाव पूरे देश में बढ़ गया था. इसलिए पद्मश्री देने का कार्यक्रम नहीं हुआ था. सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में सम्मान समारोह हुआ. उषा चौमर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले राखी भी बांध चुकी है. पद्मश्री मिलने के बाद पीएम मोदी ने उषा से बात भी की. वहीं राष्ट्रपति ने भी उनके जीवन के अनुभव जाने. राष्ट्रपति ने समाज की सभी महिलाओं को कभी नहीं हारने का संदेश दिया है.

Last Updated :Nov 10, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.