ETV Bharat / state

Accident in Alwar : ट्रैक्टर से डाक कावड़ के लिए जा रहे एक ही गांव के 25 लोग घायल

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 7:56 AM IST

राजस्थान के अलवर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां ट्रैक्टर से डाक कावड़ के लिए जा रहे एक ही गांव के 25 लोग घायल हो गए. यहां जानिए पूरा मामला...

Accident in Alwar
एक ही परिवार के 25 लोग घायल

अलवर. जिले में तिजारा के पास शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया. ट्रॉली में एक ही परिवार व गांव के 25 लोग बैठे हुए थे. घटना में सभी लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां सभी का इलाज जारी है. घायलों ने बताया कि वो गांव से ट्रैक्टर में बैठकर डाक कावड़ लेने के लिए झिरका फिरोजपुर जा रहे थे. इसी दौरान तिजारा के पास अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गए.

अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर तिजारा के पास शुक्रवार रात को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इसमें गोकुलपुरा की ढाणी के एक ही परिवार के 25 लोग घायल हो गए. घायलों ने बताया कि वो गोकुलपुर की ढाणी से झिरका फिरोजपुर डाक कावड़ के लिए जा रहे थे. जैसे ही वो गांव से निकले, तिजारा के पास अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया और ट्रॉली में बैठे सभी लोग नीचे दब गए. इस दौरान चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोगों ने ग्रामीणों की मदद से तुरंत ट्रॉली को उठाकर घायलों को बाहर निकाला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात तक घायलों का इलाज चलता रहा. इस दौरान अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.

पढ़ें : सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा, दो की मौत, दो गंभीर घायल

पुलिस ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बाकी सभी खतरे से बाहर हैं. सभी घायलों का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. घायलों में बच्चे महिला युवा सभी शामिल हैं. घायलों ने बताया कि अचानक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर तेज चलाया, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया व ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया. इसमें एक ही परिवार के अलावा गांव के भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.