ETV Bharat / state

अलवर: विद्युतकर्मी की मौत के बाद विरोध कर रहे 31 लोगों पर मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:57 PM IST

अलवर के बानसूर में अनुबंधित बिजली कर्मचारी की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. मामले में पुलिस ने अब तक 31 लोगों को खिलाफ कार्रवाई की है.

alwar news, अलवर खबर

बानसूर (अलवर). बानसूर कस्बे में 2 दिन पहले अनुबंधित बिजली कर्मचारी की मौत के बाद विरोध को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है. विरोध में शामिल 31 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

विद्युतकर्मी की मौत के बाद विरोध कर रहे 31 लोगों पर मामला दर्ज

दरअसल, दो दिन पहले धर्मेंद्र उर्फ धर्मपाल सैनी की बिजली पोल पर काम करते समय करंट लगने से हो गई थी. जिससे गुस्साए मृतक के परिजनों के साथ ने मोर्चरी का गेट तोड़ दिया और शव के बिना पोस्टमार्टम के ही बाहर निकाल ले गए. आरोप है कि इस दौरान लोगों की पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई.

यह भी पढ़ें: नशे में धुत चौकी इंचार्ज ने युवक से की मारपीट, एसपी ने किया लाइन हाजिर

इसके बाद सीएचसी हॉस्पिटल के गेट को भी बंद किया गया और कोटपुतली रोड को जाम कर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. उन्होंने जली जीएसएस ग्रेड के अंदर घुसकर बिजली की सप्लाई को करवा दी थी. व्यापारियों एवं राहचल रहे वाहनों में तोड़फोड़ की गई. मामले में 31 लोगों के खिलाफ बानसूर थाने में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही 200 से अधिक लोगों की पहचान वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर की जा रही है. अधिकारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा का कहना है कि आरोपियों पर राजकार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने का आरोप है.

Intro:Body:अलवर के बानसूर
बानसूर कस्बे मे 2 दिन पूर्व अनुबंधित बिजली कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत के मामले में विरोध कर रहे परिजनों सहित अन्य 31 व्यक्तियों के नाम हुआ मामला दर्ज। 200 से ज्यादा व्यक्तियों की वीडियो के जरिए की जा रही है पहचान। दरअसल धर्मेंद्र उर्फ धर्मपाल सैनी की बिजली पोल पर काम करते समय करंट लगने से हो गई थी मौत गुस्साए परिजनों ने मोर्चरी के गेट तोड़ पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की साथ ही सीएचसी हॉस्पिटल के गेट को भी बंद किया गया था।और कोटपुतली रोड को जाम कर किया था प्रदर्शन। बिजली जीएसएस ग्रेड के अंदर घुसकर बिजली की सप्लाई को करवाई थी बंद। बाजार में व्यापारियों एवं राहचल रहे वाहनो के साथ की गई तोड़फोड़ इसी मामले को लेकर थाने अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा 31 जनों के नाम मामला दर्ज किया है साथ ही 200 से ज्यादा लोगों की पहचान वीडियो रिकॉर्डिंग के तहत की जा रही है।थाना प्रभारी ने बताया शीघ्र ही ओर लोगों की पहचान कर ली जाएगी। सभी के विरुद्ध कार्रवाई शीघ्र की जाएगी राजकार्य में बाधा डालना एवं पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई एवं सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के मामले में दोषियों के के खिलाफ किया मामला दर्ज कर लिया गया है

बाइट सुरेंद्र सिंह देगड़ा थाना प्रभारी बानसूरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.