ETV Bharat / state

अजमेर : केकड़ी में सख्ती के बीच लोगों ने की आवश्यक सामग्री की खरीदारी

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:35 PM IST

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की और से लगाए गए जन अनुशासन पखवाड़े में सोमवार से नई गाइडलाइन लागू हुई. इसके तहत बाजार में किराना और दूध डेयरियां सुबह 6 से 11 बजे तक खुली. सुबह 6 बजे से सायं 5 बजे तक फल और सब्जी की दुकानें खुली. जिसके चलते बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Strictness of administration in kekri
केकड़ी में सख्ती

केकड़ी (अजमेर). कस्बे में छूट के दौरान लोग आवश्यक खाद्य सामग्री की खरीदारी करने बाजार निकल पड़े. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात रहा. प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार का दौरा कर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

शहर में अनावश्यक घूमने वाले लोगों के पुलिस ने चालान काटे. सुबह 11 बजे बाद किराणा सामग्री की दुकानें बंद हो गई. तहसीलदार राहुल पारीक ने बाइक से बाजार का दौरा किया और दुकानों को बंद कराया. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की.

सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहन से जाने पर सख्ती कर दी है. ऐसे में केकड़ी से सटी टोंक और भीलवाड़ा जिले की सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा. पुलिस ने मेड़िकल इमरजेन्सी के अलावा अन्य वाहनों को वापस लौटा दिया. इस दौरान पुलिस ने अन्य वाहनों को सख्ती दिखाते हुए अजमेर जिले की सीमा में घुसने नहीं दिया.

पढ़ें- SPECIAL : कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही न हों परेशान...सीटी स्कैन, चेस्ट X-Ray और रेमडेसीविर इंजेक्शन की सब को नहीं है जरूरत

कृषि उपज मंड़ी 2 अप्रैल तक

प्रदेश सहित इलाके में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कृषि मंड़ी व्यापारिक एसोसिएशन ने आगामी 2 अप्रेल तक कृषि मंड़ी को बंद रखने का निर्णय लिया है. व्यापारिक एसोसिएशन के प्रवक्ता शैलेन्द्र बोरदिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए व्यापारिक एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि 2 अप्रैल तक कृषि मंड़ी बंद रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.