ETV Bharat / state

केकड़ी में ग्रामीणों ने गोवंश से भरी ट्रक को पकड़ा, 85 गाय मुक्त

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 10:30 PM IST

केकड़ी में ग्रामीणों ने गोवंशों से भरे ट्रक को मुक्त करवाया है. वहीं गोवंश की तस्करी से आक्रोशित ग्रामीणों ने केकड़ भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया.

cattle released in Kekri, Kekri news
केकड़ी में 85 गोवंश मुक्त

केकड़ी (अजमेर). सदर थाना इलाके के सूंपा गांव में चारागाह भूमि से ग्रामीणों ने गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा है. ग्रामीणों ने ट्रक में से 85 से अधिक गायों को मुक्त कराया. मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया है.

आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने गौवंश से भरे ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर केकड़ी से सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची है. मौके पर हालात को देखते हुए सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंची है. सूंपा गांव में ग्रामीणों को चारागाह भूमि से गौ तस्कर ट्रक में गायों को भर रहे थे. सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों की भीड़ को देखकर गौ तस्कर ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गए. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने ट्रक से भरे गौवंश को लेकर सूंपा बस स्टैंड पर आ गए.

यह भी पढ़ें. डेंगू डरा रहा है...! राजस्थान में मरीजों की संख्या 9,600 के पार, अब तक 23 की मौत, SMS अस्पताल में खाली नहीं एक भी बेड

आक्रोशित ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर केकड़ी-भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम के चलते वाहनों की कतारें लग गई. मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने गौवंश से भरे ट्रक में तोड़-फोड़ कर दी. ग्रामीणों ने गौ वंश तस्करी की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया. ग्रामीणों ने कहा कि गौ तस्कर स्थानीय हैं, जो आए दिन गौतस्करी करते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से गौ तस्करी रोकते हुए गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल ग्रामीण मौके पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.