ETV Bharat / state

सेवा का अद्भुत भाव: अध्यात्म गुरु की प्रेरणा से 29 वर्ष से कर रहे यूरोलॉजी संबंधी बीमारी का निशुल्क इलाज

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 10:07 AM IST

अमेरिका के यूरोलॉजिस्ट डॉ गोपाल बदलानी अजमेर के जेएलएन अस्पताल में 29 सालों से (Free medical camps at JLN Hospital in Ajmer) निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते आए हैं. इसी क्रम में इस बार भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 100 से ज्यादा लोगों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा.

JLN Hospital in Ajmer
JLN Hospital in Ajmer

अजमेर. पुष्कर में आध्यात्मिक गुरु स्वामी हिरदाराम की प्रेरणा और उनके सेवाभाव से प्रभावित होकर 29 वर्ष (Free medical camps at JLN Hospital in Ajmer) से हर वर्ष अमेरिका के यूरोलॉजिस्ट डॉ गोपाल बदलानी मरीजों के लिए अजमेर के जेएलएन अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते आए हैं. इस वर्ष भी 71 वर्षीय डॉ बदलानी अपनी पूरी टीम के साथ सेवा के क्रम को जारी रखने अजमेर आए हैं. अमेरिका के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ गोपाल बदलानी ने ईटीवी भारत न्यूज से विशेष बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत में डॉ बदलानी ने बताया कि 1992 में वह पहली बार स्वामी हिरदाराम से मिले थे. डॉ बदलानी बताते हैं कि स्वामी जी कहा करते थे कि बूढ़े, बच्चों और बीमारों की सेवा हमेशा करनी चाहिए. यह बात मन में ऐसे घर कर गई कि अब सेवा करने की आदत हो गई है. उन्होंने बताया कि मेरे माता-पिता भी इस सेवा कार्य से खुश हैं. डॉ बदलानी ने कहा कि इन सालों में साथी और काम दोनों बढ़ते गए. उन्होंने कहा कि (US based Urologist organizing free medical camps ) आखिरकार यूरोलॉजी इंडिया में परिपक्व हो गई है. अजमेर जेएलएन अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में आचार्य डॉ रोहित अजमेरा अब दूसरों को सिखा रहे हैं. यूरोलॉजी विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यों को आगे बढ़ाने का काम सरकार का है. सरकार सहयोग करती रहेगी तो यह आगे बढ़ते रहेंगे. डॉ बदलानी मूलतः मुम्बई से हैं. अजमेर से उनका कोई कनेक्शन नहीं था. लेकिन अपने आध्यात्मिक गुरु की प्रेरणा से वह अजमेर में अपनी सेवा दे रहे हैं. अजमेर के अलावा वह उदयपुर, बाड़मेर, महुवा में भी शिविर लगा चुके हैं.

29 वर्ष से कर रहे यूरोलॉजी संबंधी बीमारी का निशुल्क इलाज

पढ़ें. अजमेर: JLN अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों को सर्दी से बचाव के लिए समाजसेवी संगठन ने भेंट किया 250 कंबल

29 वर्ष में 3 हजार 500 मरीजों के हुए शिविर में ऑपरेशन : डॉ बदलानी की टीम ने इस बार 29वां निशुल्क यूरोलॉजी शिविर जेएलएन अस्पताल में लगाया है. शिविर में अबतक करीब 70 लोगों का ऑपरेशन हो चुका है. जबकि 40 मरीजों के ऑपरेशन और होने हैं. 29 वर्षों से डॉ बदलानी अमेरिका से आई अपनी टीम और स्थानीय चिकित्सक डॉ रोहित अजमेरा मिलकर 3 हजार 500 मरीजों का ऑपरेशन कर चुके हैं. शिविर में मरीजों की सोनोग्राफी, एक्स-रे, सभी तरह की जांचे, ऑपरेशन, दवाइयां, आवास और भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहती है.

पढ़ें. नागौर: संकट की घड़ी में भामाशाह आ रहे आगे, जेएलएन में भेंट की स्ट्रेचर

चिकित्सा में तकनीक का करना होगा समावेश : डॉ बदलानी बताते हैं कि यहां चिकित्सा पद्धति में तकनीक का समावेश करना होगा. पश्चिमी देशों में मरीजों के ऑपरेशन रोबोट से होने लगे हैं. यहां यह व्यवस्थाएं नहीं हैं. हालांकि विशेषज्ञता में पहले की तुलना में काफी इजाफा हुआ है. लेकिन जितनी टेक्नोलॉजी बाहर बढ़ गई है वह टेक्नोलॉजी यहां पर नहीं आ सकी है, उसे लाना बहुत जरूरी है.

चिरंजीवी योजना का उठाना चाहिए लोगों को फायदा : बातचीत में डॉ बदलानी ने कहा कि स्थानीय चिकित्सकों से चिरंजीवी योजना के बारे में सुना है कि इस योजना ले माध्यम से लोग अच्छे से अच्छे अस्पताल में निशुल्क इलाज करवा सकते हैं. ऐसे में लोगों को इस योजना का फायदा उठाना चाहिए.

एमसीएच कार्यक्रम से आएगा बदलाव : डॉ बदलानी की टीम में शामिल राजकोट के यूरोलॉजिस्ट डॉ जिंतेंद्र अमनानी ने बताया कि इस बार शिविर में 108 मरीजों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन ऑपरेशन में कुछ ऐसे ऑपरेशन भी हैं जिसमे डॉ बदलानी की स्पेशलिटी है. डॉ बदलानी से स्थानीय चिकित्सकों को काफी सीखने को मिलता है. बाद में उसी तरह से मरीजों का ऑपरेशन करने की भी प्रेरणा हमें मिलती है. उन्होंने बताया कि अजमेर में यूरोलॉजी के सभी तरह के जटिल ऑपरेशन करने की व्यवस्था है. डॉ बदलानी के साथ मैं भी काफी वर्षों से अजमेर आकर सेवा दे रहा हूं. हर बार यहां कुछ न कुछ डेवलपमेंट होता हुआ जरूर देखता हूं. उन्होंने बताया कि अजमेर में सुपर स्पेशलिटी का एमसीएच कार्यक्रम अजमेर मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ है. इससे यूरोलॉजी चिकित्सा क्षेत्र में तेजी से बदलाव आना चाहिए

Last Updated : Oct 13, 2022, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.