ETV Bharat / state

अजमेर: पुलिस ने दबिश देकर शराब तस्कर को दबोचा....25 कार्टन अवैध शराब बरामद

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:45 PM IST

अजमेर में नगर निगम चुनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है. इस दौरान अवैध शराब के खिलाफ लगातार धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने 25 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को दबोच लिया.

Smuggler arrested in Ajmer,  Illicit liquor recovered in ajmer
अजमेर में तस्कर गिरफ्तार

अजमेर. नगर निगम चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि सांसी बस्ती में शिवा नाम के व्यक्ति के पास अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन हैं. पुलिस ने उसके मकान पर दबिश दी और मकान के अंदर रखे 25 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया. आरोपी शिवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

पढ़ें- अजमेर: श्रीनगर थाना क्षेत्र में अपरहण का मामला, परिजन पहुंचे जिला पुलिस कप्तान के पास

मुखबिर से मिली थी पुलिस को सूचना

रामगंज थाना प्रभारी नेगी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी शिवा नाम का व्यक्ति अंग्रेजी शराब के कार्टन के साथ घर पर बैठा है. पुलिस को आशंक है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर आरोपी को शराब की बोतलें कहीं पर सप्लाई करना चाहता था. इससे पहले ही पुलिस ने उसके घर पर धावा बोलते हुए मौके से शराब सहित उसे दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.