ETV Bharat / state

अजमेर में अवैध देसी शराब की 39 पेटियां जब्त, तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:07 PM IST

अजमेर में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक बीपीएल क्वार्टर में दबिश देकर देसी शराब की 39 पेटियां बरामद की है. साथ ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार, Ajmer News
अजमेर में शराब तस्कर गिरफ्तार

अजमेर. जिले की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गुरुवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पंचशील स्थित बीपीएल क्वार्टर से अवैध देसी शराब की 39 पेटियां जब्त की गई हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है.

अजमेर में शराब तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें: टिड्डियों का सफाया करेंगे भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर...Air Strike के लिए तैयार

पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंचशील स्थित बीपीएल क्वार्टर में रहने वाले टिंकू सांसी के पास अवैध देसी शराब का जखीरा है. इस दौरान क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने जाब्ते के साथ उसके क्वार्टर की घेराबंदी की और दबिश देकर वहां से अवैध देसी शराब की 39 पेटियों को बरामद कर लिया. वहीं, घेराबंदी होते ही शराब तस्कर को पुलिस के आने की भनक लगी गई थी, इससे वो मौके से भाग निकला. लेकिन, पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया.

पढ़ें: Special: शिक्षक का कमाल...कबाड़ से बना डाली ऐसी घंटी जिसे बिना हाथ लगाए बजा सकेंगे भक्त

पुलिस के मुताबिक आरोपी स्थायी रूप से भगवान गंज की सांसी बस्ती का रहने वाला है. फिलहाल वो सरकारी योजना के तहत आवंटित किए गए क्वार्टर में रह रहा था. इसमें वो अवैध देसी शराब का जखीरा रख रहा था. आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर में भी अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई

राजस्थान में पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हाल ही में डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रतनपुर बॉर्डर के पास पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने कंटेनर से हरियाणा निर्मित शराब की 180 पेटियां जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.