ETV Bharat / state

राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य की करतूत, छात्राओं से दुर्व्यवहार समेत कई गंभीर आरोप...मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:34 PM IST

अजमेर के किशनगढ़ में आरके पाटनी राजकीय महाविद्यालय शनिवार को हंगामा (ruckus in RK Patni Government College) हो गया. विद्यार्थियों कॉलेज प्राचार्य पर छात्राओं से दुर्व्यवहार करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी प्राचार्य से पूछताछ की जा रही है.

प्राचार्य पर छात्राओं से दुर्व्यवहार के आरोप
प्राचार्य पर छात्राओं से दुर्व्यवहार के आरोप

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में सिटी रोड स्थित आरके पाटनी राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को कार्यवाहक प्राचार्य की करतूत ने शिक्षक की गरिमा को तार-तार कर दिया. विद्यार्थियों ने कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. पीडी जांगीड़ पर (ruckus in RK Patni Government College) छात्राओं से दुर्व्यहार समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. विद्यार्थियों ने प्राचार्य को कक्ष से बाहर निकाल दिया और कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध जताया.

सूचना पर पहुंची शहर थाना पुलिस कार्यवाहक प्राचार्य को थाने ले गई. पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी विद्यार्थियों ने डॉ. जांगीड़ के साथ धक्का मुक्की कर पिटाई की. कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जांगीड़ ने स्वीकार किया कि उन्होंने टॉफी, केक खिलाने के मैसेज छात्राओं को किए थे. अगर यह गलत है तो कानून सजा देगा. विद्यार्थियों ने प्राचार्य को निलंबित करने और कठोर सजा देने की मांग की. किशनगढ़ थाना पुलिस प्रभारी जय सुल्तान का कहना है कि प्राचार्य के खिलाफ पीड़ित छात्राओं ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. किशनगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें. धौलपुर के स्कूल में बदमाश का हंगामा, पिस्टल लहराने का आरोप...प्रिंसिपल ने किया घटना से इनकार

विद्यार्थियों ने सरकार व उच्च शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो कॉलेज को अनिश्चतकाल के लिए बंद किया जाएगा. किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करने दिया जाएगा. विरोध जताने वालो में रालोपा के युवा नेता प्रदेश मंत्री रामस्वरुप चौधरी, छात्र संघ अध्यक्ष ऋषभ कुमावत, महासचिव नीरु नायक, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि वैष्णव सहित बड़ी संख्या में छात्राएं व छात्र मौजूद रहे. इस दौरान शहर थाना प्रभारी जय सुल्तान, एएसआई गोविन्द राम सहित पुलिस प्रशासन व कालेज व्याख्याता मौजूद रहे.

पहले नहीं दिया ध्यान, बार बार आई शिकायत तो करना पड़ा विरोध प्रदर्शन
छात्र संघ महासचिन नीरू नायक ने बताया कि जब छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य (allegation on Principal of Government College) टॉफी व केक खिलाने के लिए चैंबर में बुलाते हैं और पर्सनल मैसेज करते हैं. इस पर छात्राओं ने सोचा कि हमारे प्रिंसिपल माता-पिता जैसे हैं, मगर जब लगातार शिकायत आई और बीस से अधिक छात्राओं ने इस प्रकार के आरोप लगाए और खुद प्राचार्य ने यह बात स्वीकार की तो गुस्सा फूट पड़ा.

विवादों से है पुराना नाता
जानकारी के अनुसार कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. पीडी जांगीड़ हमेशा से विवादों में रहे हैं. पूर्व में ही चौमू कालाडेरा कालेज में विवाद के कारण इन्हें बाड़मेर लगाया गया था. शिक्षा विभाग में सदा चर्चाओं में रहें है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.