ETV Bharat / state

आरपीएससी : आगामी होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए आयोग ने शुद्धि पत्र किया जारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2023, 7:25 PM IST

RPSC Update, आगामी होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुद्धि पत्र जारी कर दिया है. यहां जानिए पूरा अपडेट.

आरपीएससी
आरपीएससी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आगामी लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिए जाने के संबंध में अभ्यर्थी से पौष्टिक करवाए जाने के लिए ओएमआर में उत्तर पत्रक में पांचवा विकल्प दिए जाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में आयोग की ओर से विभिन्न परीक्षाओं के लिए शुद्धि पत्र सोमवार को जारी कर दिया है. अभ्यर्थी इसका अवलोकन वेबसाइट पर कर सकते हैं.

आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से लिए गए इस निर्णय के संबंध में जारी विशेष निर्देशों को 2023-24 के विज्ञापन संख्या 01/2023 से 05/2023-24 तक में अर्थात कॉलेज शिक्षा की सहायक आचार्य परीक्षा, कार्मिक (क-4/2) विभाग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं प्रतियोगी परीक्षा (आरएएस 2023), विधि एवं विधिक कार्य विभाग की कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहालय अध्यक्ष परीक्षा के अलावा भूजल विभाग की सहायक अभियंता (यांत्रिकी) परीक्षा में लागू किया जाएगा.

पढ़ें : RPSC : वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022, अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी

ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) भर्ती 2022, गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों में वृद्धि का शुद्धि पत्र जारी : आयोग की ओर से सोमवार को ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) के गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों की संख्या का संशोधित वर्गवार वर्गीकरण जारी किया गया है. अब आयोग की ओर से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 27 और अनुसूचित क्षेत्र के दो कुल 29 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि वर्गीकरण संबंधी शुद्धि पत्र 04/2023-24 को जारी किया गया है. अभ्यर्थी इसका अवलोकन वेबसाइट पर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अनुसूचित क्षेत्र के पदों का वर्गीकरण 12 में 2022 को जारी विज्ञापन में दी गई संख्या के अनुसार रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.