ETV Bharat / state

School lecturer exam 2022: इन तीन विषयों की विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की होगी ऑनलाइन पात्रता जांच

author img

By

Published : May 26, 2023, 6:51 PM IST

आरपीएसी की स्कूल प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के चित्रकला, संगीत और पंजाबी विषय की विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच ऑनलाइन होगी.

RPSC school lecturer exam 2022, eligibility inquiry online for these 3 exams
School lecturer exam 2022: इन तीन विषयों की विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की होगी ऑनलाइन पात्रता जांच

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत चित्रकला, संगीत और पंजाबी विषय के विचारित सूची में सम्मलित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच का कार्य ऑनलाइन किया जाएगा. उसके लिए इन विषयों के विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को 29 मई से 5 जून तक विस्तृत आवेदन पत्र मय शैक्षणिक प्रशैक्षणिक दस्तावेजों को आवश्यक रूप से भरकर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे.

निर्धारित समय अवधि में अपलोड करें दस्तावेजः राजस्थान लोक सेवा आयोग के वरिष्ठ उप सचिव एसएन शर्मा ने बताया कि इन तीन विषयों की विचारित सूची 18 से 28 अप्रैल तक जारी की जा चुकी है. इन सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़कर विस्तृत आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक प्रशैक्षणिक दस्तावेजों को निर्धारित समय अवधि में अपलोड कर देंवे. आयोग की ओर से इस संबंध में कोई ऑफलाइन पत्र जारी नहीं किया जाएगा. निर्धारित तिथि तक सूचना अपलोड नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम के लिए विचारित नहीं किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की खुद की होगी.

पढ़ेंः RPSC: प्राध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2022 के सोशलॉजी विषय के अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

पात्रता की जांच के बाद होगा अंतिम परिणाम जारीः राजस्थान लोक सेवा आयोग के वरिष्ठ उप सचिव एसएन शर्मा ने बताया कि विस्तृत आवेदन पत्र मय शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य पदों के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार ऑनलाइन किया जाएगा. इसके बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.